बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन राजनीति के क्षेत्र में कदम नहीं रखना चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं लेकिन अजय देवगन का कहना है कि उन्हें राजनीति के क्षेत्र में उतरने की कोई इच्छा नहीं है।
अजय देवगन पिछले दिनों बिहार के नालंदा में एक चुनावी रैली में शामिल होने गए थे। इसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गईं कि कहीं अजय देवगन भी तो राजनीति के क्षेत्र में उतने की तैयारी नहीं कर रहे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
अजय देवगन ने कहा,’मैं राजनीति के क्षेत्र में उतरने नहीं जा रहा हूं। मेरी राजनीति में कोई रुचि नहीं है। दरअसल, ये मेरे मिजाज का काम नहीं है।’
अजय बिहार गए तो थे, लेकिन रैलियों में शामिल नहीं हो सके इसका उन्हें अफसोस है। उन्होंने बताया,’मुझे दुख है कि मैं बिहार शरीफ और नालंदा में हुई रैलियों में शामिल नहीं हो सका। वहां भीड़ बेकाबू हो रही थी, इसलिए प्रशासन ने मुझे रैली में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें