अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन का मानना है कि उनके निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘शिवाय’ से बच्चे जरूर प्रेरित होंगे। अजय की ‘शिवाय’ टीवी शो ‘शिवा’ से संबंधित है और उन्हें यकीन है कि यह फिल्म बच्चों को खूब पसंद आएगी। अजय ने कहा, “मूल्य प्रणाली और सोच की दृष्टि से ‘शिवाय’ और ‘शिवा’ में समानता है। दोनों परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं। समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बुराई को नष्ट करते हैं। मुझे यकीन है कि बच्चे इससे प्रेरित होंगे और जैसे ‘शिवा’ को पसंद करते हैं वैसे ही ‘शिवाय’ को भी करेंगे।” अजय ने ‘शिवाय’ में अभिनय के साथ निर्देशन और सह-निर्माण किया है। यह दिवाली के आसपास 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। अजय के अलावा, इसमें एरिका कार, सायशा सैगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
पाक फिल्म के MAMI समारोह में बैन होने और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से जुड़े सवाल को टाल गए आमिर; कहा- ‘MAMI से पूछो’
बता दें कि अजय देवगन अपनी फिल्म ‘शिवाय’ से दो एक्ट्रेसेज की बॉलीवुड में एंट्री कराने जा रहे हैं। पहली होंगी दिलीप कुमार की नातिन सायशा सैगल जो कि अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी, और दूसरी होंगी पोलिश एक्ट्रेस एरिका कार जो कि अजय के साथ फिल्म में रोमेंट करती दिखेंगी। हालांकि फिल्म में लीड रोल एरिका का ही है, और वह अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। अंग्रेजी मनोरंजन साइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक इंटरव्यू में एरिका ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने शिवाय को-स्टार को इन दिनों डेट कर रही हैं।
Read Also: काजोल ने अजय देवगन को सिखाई मराठी तो बोले- ‘अता माझी सटकली’
इससे पहले की आप इस बारे में कोई धारणा बनाना शुरू करें, आपको बता दें कि हम यहां पर अजय देवगन की बात नहीं कर रहे हैं। वह अपने एक अन्य को-स्टार को डेट कर रही हैं जिनका फिल्म में काफी छोटा रोल है। उन्होंने यह जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने को-स्टार को डेट किया है। पहले तो एरिका ने इस सवाल का बिना कुछ खास सोचे नहीं में जवाब दिया, लेकिन फिर कुछ ही सेकेंड्स में उन्होंने अपना जवाब झटके से बदलते हुए कहा, “ओह माय गोड! माफ कीजिए। मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हूं और वह मेरा को-स्टार है।