बिग बॉस शो सीजन-10 में भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार अंतरा बिस्वास ने प्रतिभागी बनी हुई हैं। मोनालिसा की शो में एंट्री भी भोजपुरी सॉन्ग पर परफोर्मेंस के जरिए की। सेलिब्रिटी टीम मोना को इंडिया वालों से सचेत रहने को कहते हैं अंतरा ने बिग बॉस शो के दौरान सलमान को बताया कि वे अब तक 100 भोजपुरी फिल्मों कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'अब बस', 'एक ही भूल', मेरी लाइफ में उसकी वाइफ' और 'एक चतुर नार' जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस हैं। इतना ही नहीं मोनालिसा ने 2005 में अजय देवगन और सुनील शेट्टी स्टारर 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। बता दें इस फिल्म में अंतरा ने एक आइटम गर्ल की भूमिका अदा की थी। मोनालिसा बिहार में रहती हैं लेकिन उनका जन्म बंगाली हिंदू परिवार में हुआ। उन्होंने हिंदी और भोजपुरी के अलावा, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
