बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही फिल्म तान्हा जी द अनसंग वॉरियर में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अजय ने देश में चल रहे CAA (Citizenship Amendment Act) बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में हम बोल नहीं सकते हैं। वैसे अजय बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेातओं में से हैं, जो खुद को कंट्रोवर्सीज से अक्सर दूर रखते हैं।
हाल ही में अजय देवगन ने ‘द क्विंट’ को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि देश में बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम बोल नहीं सकते हैं। अगर हम किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं, तो वो किसी और को बुरा लग जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम कुछ भी बोलेंगे तो लोग हमारी फिल्म तान्हा जी को बैन करवा सकते हैं। जिससे फिल्म के निर्माता को बड़ा नुकसान होगा और तान्हा जी को मै ही प्रोड्यूस कर रहा हूं, तो मैं और इस फिल्म से जुड़ा कोई भी एक्टर या टीम का मेंबर ऐसा बिलकुल नहीं चाहेगा। इसलिये कुछ भी बोलने से पहले बहुत सोचना समझना पड़ता है।
हालांकि अजय ने ये भी कहा कि तान्हा जी के उनके को-स्टार सैफ अली खान कल इस मुद्दे पर कुछ बोलते हैं, तो लोग उनके खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू कर देंगे। इस लिये हमें सोच समझ कर जिम्मेदारी से बोलना पड़ता है। बता दें कुछ दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ द्वारा फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इसमें योद्धा तान्हा मालुसरे के असली वंश को छुपा दिया है।
तान्हा जी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे 3डी में शूट किया गया है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के रोल में नजर आयेंगे तो वहीं काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई के किरदार में दिखेंगी फिल्म में सैफ अली खान उदयभान राठौड़ के किरदार निभा रहे हैं।