अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर कोई एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, उनकी पत्नी काजोल ने उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया है। बता दें कि अजय देवगन बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। अजय देवगन ने एक के बाद एक हिट दी है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हीं के दोस्त उनकी शक्ल का मजाक बनाया करते थे। अब वह करोड़ों के मालिक हैं और जल्द ही 250 थिएटर्स के मालिक होने वाले हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन इस वक्त 600 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ 65 से अधिक सिनेमाघरों के मालिक हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में देशभर में उनके 250 थिएटर्स होंगे। अजय देवगन हर महीने करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास प्राइवेट जेट से लेकर कई महंगी गाड़ियां हैं।
प्राइवेट जेट के मालिक हैं अजय देवगन
अजय देवगन ने साल 2010 में एक प्राइवेट जेट खरीदा था, जो 6 सीटर है और उसका नाम हॉकर 800 है। इसकी कीमत उस वक्त 84 करोड़ थी। अजय देवगन उन अमीर अभिनेताओं में से एक हैं जिनके पास खुद के प्राइवेट जेट हैं।
अजय देवगन की कारें
अजय देवगन के पास एक से बढ़कर लग्जरी कारें हैं। उनके पास 7 करोड़ की रॉल्स रॉयस कलीनन है, Maserati Quattroporte है। उन्होंने ये कार तब खरीदी थी, जब भारत में वह किसी के पास नहीं थी। उनके पास रेंजरोवर वोग, मर्सिडीज बेंज,BMW Z4 भी है।
आलीशान वैनिटी वैन के हैं मालिक
अजय देवगन के पास इनके अलावा अपनी पर्सनल वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उनकी वैनिटी में लग्जरी इंटीरियर है। इसमें अजय देवगन का बेडरूम, मिनी बार की सुविधा भी है।
साल में कमाते हैं इतना
रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन साल में कम से कम 25 से 30 करोड़ कमाते हैं। उनकी हर महीने की कमाई 2 करोड़ से अधिक है। साल 2023 में उनकी नेटवर्थ 515 करोड़ आंकी गई थी। बताया जा रहा है कि हर साल उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ तक बढ़ रही है।