सिनेमाघरों में एक बार फिर से पुराने दिन ताजा हो गए। 90 के दशक में अजय देवगन ने जब ‘फूल और कांटे’ से एंट्री की थी वो भी दो बाइक पर स्टंट करते हुए ये बेहद ही कमाल का रहा था। लंबे बाल और दुबले पतले से अजय देवगन का वो पुराना अंदाज अगर सिनेमाघरों में देखने के लिए तो वो अलग ही अनुभव है। ऐसे में अब अजय देवगन का वही अंदाज देखने के लिए मिला है। वो अपनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी रिलीज पर 20 साल तक तलवार लटकी रही थी। अब वो सिनेमाघरों में 22 साल बाद रिलीज हो चुकी है, जिसका टाइटल ‘नाम’ है।

फिल्म ‘नाम’ को अनीस बाज्मी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को उस समय में बनाया गया था, जब ना तो अनीस बाज्मी और ना ही अजय देवगन खास पहचान बना पाए थे। वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन, आज दोनों ही इंडस्ट्री के स्टार्स हैं और उनकी पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है। इसी बीच अनीस बाज्मी और अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ को रिलीज किया गया है, जो कि 22 साल के बाद रिलीज हो पाई है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अचानक से इस फिल्म को रिलीज क्यों किया गया। जब 22 साल से फिल्म को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे तो अब कैसे पॉसिबल हो पाया। चलिए डालते हैं कुछ प्वॉइंट्स पर नजर।

मेकर्स ने उठाया पॉपुलैरिटी का फायदा?

जैसा कि सभी जानते हैं कि ना तो अजय देवगन और ना ही अनीस बाज्मी दोनों ही पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में दोनों की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई और मामला गरम था तो इसी बीच इस जोड़ी की 22 साल पुरानी फिल्म ‘नाम’ को रिलीज कर दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि मेकर्स ने दो चीजों का बड़ा लाभ उठाया है। पहला ये कि हाल ही में दोनों की फिल्म रिलीज हुई और हिट रही तो ऐसे में मेकर्स को लगा होगा कि क्यों ना पुराने पैकेज को नए अंदाज में बेंच दें। फिल्म के रिव्यू देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका मूवी को कितना फायदा मिला है। पॉजिटिव रिव्यू है। वरना, आज के समय में उस पुराने समय को कौन देख रहा है कि स्क्रीन पर कोई लड़का वो नीली शर्ट और पैंट पहने एक्शन कर रहा।

अनिल रूंगटा ने क्यों किया प्रोड्यूस?

जहां ‘नाम’ को 20 साल से प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था वहीं, अनिल रूंगटा ने इस मूवी को प्रोड्यूस करने का फैसला किया। अब ये फैसला क्यों किया? इसकी वजह मानी जा रही कि वो फिल्म बिजनेस में आना चाहते थे तो ऐसे में उन्हें किसी ने अजय देवगन की फिल्म को दिखा दिया तो उन्होंने विचार किया और लगा कि फिल्म बिजनेस में आने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। क्योंकि पहली बात तो ये कि फिल्म में इन्वेस्टमेंट कम होगा और अगर ये असफल होती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। अनिल ने फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर एंट्री ली और रिलीज करने की जिम्मेदारी ले ली। फिलहाल, मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच है।

3 बार रिलीज की कोशिश हुई नाकामयाब

गौरतलब है कि फिल्म ‘नाम’ को इन 22 सालों में 3 बार रिलीज करने की कोशिश की गई। इसमें साल 2008, 2014 और 2022 है, जब मूवी की रिलीज की प्लानिंग की गई लेकिन, इसमें असफलता ही हाथ लगी। अगर फिल्म के बनाने के बारे में बात की जाए तो ये इसका ख्याल तब आया था जब साल 2002 में अजय देवगन अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दीवानगी’ में नजर आए थे। फिल्म का सस्पेंस दर्शकों को काफी अच्छा लगा था।

इसके बाद विचार किया गया था कि क्यों ना अजय देवगन के साथ एक और फिल्म कुछ इसी तरह की बनाई जाए। इसके बाद ‘नाम’ बनी थी, जिसमें अजय देवगन ‘दीवानगी’ के जैसे ही दिखे थे। लेकिन, मूवी रिलीज नहीं हो सकी। इसकी वजह थी कि फिल्म बनने के दौरान ही इसके निर्माता दिनेश पटेल की मौत हो गई थी। वो इसके निर्माता थे, जिसके बाद फिल्म अधर में लटक गई। ये वही दिनेश पाटिल थे, जिन्होंने अजय देवगन को फिल्म ‘फूल और कांटे’ से लॉन्च किया था।

आज के समय में थिएटर्स पर फिल्में नहीं देख पा रहे हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन ओटीटी बन गया है। जहां पर ढेरों वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए मिल जाएंगी। अब अगर आप साउथ फिल्मों के दीवाने हैं और हालिया रिलीज फिल्म ‘कंगुवा’ नहीं देख पाएं हैं तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।