दिवाली पर बॉक्स ऑफिस आई अजय देवगन की शिवाय को करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से अच्छा खासा कॉम्पिटीशन मिल रहा है। त्योहार के मौके पर अजय के डायरेक्शन में बनी एक्शन पैक्ड फिल्म दर्शकों को अट्रैक्ट करने में कामयाब नहीं हो पाई। फिल्म ने रिलीज वाले दिन यानि शुक्रवार को 10.24 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं रही। शनिवार को फिल्म के खाते में 10.6 करोड़ रुपए आए। वहीं रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपए कमाए। अब कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म अभी तक 27.30 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
करीब 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म अजय देवगन के बेहद करीब है। इसी वजह से उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी भी खुद ही ली थी। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। अजय के साथ एक विदेशी एक्ट्रेस एरिका कर और सायशा सैगल हैं। इनके अलावा फिल्म में वीर दास, गिरीश कर्नाड़ और सौरभ शुक्ला भी हैं। पोलैंड की रहने वाली एरिका कार ने अजय देवगन की फिल्म शिवाय के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है। यह उनकी पहली फिल्म है और उन्होंने अजय देवगन से मिलने, इस फिल्म से जुड़ने और बॉलीवुड में अपनी एंट्री के पीछे क्या कहानी रही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है। उन्होंने बताया कि वह शिवाय से पहले बॉलीवुड से परिचित भी नहीं थीं। इस पोलिस अभिनेत्री का कहना है कि यूरोप में बॉलीवुड को अपनी पैठ जमाने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। वहां बॉलीवुड से लोग बहुत अच्छे से परिचित नहीं है। एरिका कार ने बताया कि वह बॉलीवुड के नाम पर सिर्फ काजोल और शाहरुख खान के बारे में जानती थीं। बॉलीवुड फिल्मों के बारे में एरिका को बस इतना पता था कि वह हॉलीवुड की फिल्मों की तुलना में काफी लंबी और कलरफुल होती हैं।
वीडियो:Movie Review: कमज़ोर कड़ी है अजय देवगन की ‘शिवाय’; इमोशन और एक्शन से भरपूर है फिल्म
एरिका से जब इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड सांग्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय फिल्मों में गाने होते हैं इसके बारे में थोड़ा बहुत जानती थी, लेकिन फिल्म के बीच में इसका क्या महत्व होता है मुझे समझ में नहीं आता था। अब मैं बॉलीवुड के कुछ गानों को सुनना पसंद करती हूं।’ कार ने बताया कि भारत में उनके एक दोस्त ने उन्हें पहली बार जो बॉलीवुड सांग सुनाया था वह था कभी खुशी कभी गम का ‘जो बोले चूड़ियां…’ सांग। कार ने बताया कि उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया था। एरिका ने बताया कि उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म देखी और उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आयी।
Read Also:सुबह के शो में ऐ दिल है मुश्किल ने शिवाय को छोड़ा पीछे
Read Also:अजय देवगन को इंप्रेस करने के लिए 6-7 घंटे दिया था ऑडिशन, मिलिए शिवाय की एक्ट्रेस सायशा सैगल से

