सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की बहुचर्चित फिल्म ‘दृश्यम 2’ की रिलीज को एक पखवाड़ा होने जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वीकेडेज में भी फिल्म शानदार कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म अजय देवगन के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। अपनी शानदार कहानी के दम पर ‘दृश्यम 2’ ऑडियंस की फेवरेट बनती जा रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में जहां 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे वहीं दूसरे हफ्ते में ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे बड़ी ग्रॉसर बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने अब 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। अजय देवगन, तबू, श्रिया सारन, ईशिता दत्ता और अक्षय खन्ना के अभिनय से सजी यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आज 15 दिन पूरे कर लिए हैं।
दृश्यम 2 तीसरे हफ्ते में बन गई ब्लॉकबस्टर
फिल्म के क्लाइमैक्स से लेकर इसकी कहानी की खूब प्रंशसा की जा रही है। फिल्म का जलवा 15वें दिन भी बरकरार है। फिल्म ने 15.38 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था तो ये रफ्तार अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 104.66 करोड़ रहा। दूसरे वीकेंड में ‘दृश्यम 2’ ने 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वर्ल्डवाइड की इतनी कमाई
14वें दिन यानी गुरुवार को 4.25 करोड़ की कमाई से धूम मचाई। अब तक दो हफ्तों में अजय देवगन की फिल्म ने 159 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट का तमगा हासिल किया है। वहीं वर्ल्डवाइड अब तक इस फिल्म ने 232 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 167.68 करोड़ के लगभग पहुंच गया है। रिलीज के तीसरे शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। हिंदी में बनीं ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं।