अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी खूब पसंद की जाती है, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अजय और तब्बू एक बार फिर एक फिल्म के लिए साथ आए हैं, उनकी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जब अजय देवगन और तब्बू ने द लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में तब्बू ने अजय देवगन की टेढ़ी गर्दन को लेकर एक मजेदार वाकया शेयर किया और फिर अजय देवगन ने इसके पीछे की वजह बताई।

अजय देवगन ने खोला टेढ़ी गर्दन का राज़

तब्बू ने बताया कि एक बार हम अब्बास मस्तान की एक फिल्म में काम कर रहे थे, जो बाद में नहीं बनी। अब्बास मस्तान ने एक दिन मुझसे कहा हम क्या करें, हमारा हीरो है जो ऐसे रहता है (टेढ़ी गर्दन एक तरफ), हमारी हीरोइन ऐसी रहती है (टेढ़ी गर्दन) दूसरी तरफ, हम किधर कैमरा लगाएं। वहीं जब अजय देवगन से उनकी टेढ़ी गर्दन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कंधा नीचे है और थोड़ी टेढ़ी गर्दन है, वो मैं जानता हूं, वो शुरू से है और पैदायशी है। कभी किसी डायरेक्टर ने इस वजह से कोई शिकायत नहीं की है। वहीं अजय देवगन से उनके पुराने हेयरस्टाइल आंखों तक लहराते लंबे बालों को लेकर पूछा गया तो अजय ने बताया कि वो उस समय उनके नेचुरल बाल थे। 10-12 साल पहले हीरो के पास हेयर ड्रेसर नहीं रहता था, तो सुबह नहाने के बाद जैसे बाल होते थे वैसे ही शूटिंग करनी पड़ती थी।

औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी कम कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 82 लाख की ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म ने दो करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे। मगर मंडे टेस्ट में फिल्म फेल हो गई और कमाई करोड़ों से लाख में पहुंच गई। फिल्म ने सोमवार को महज 65 लाख का बिजनेस किया।

इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।