फिल्म दृश्यम-2 (Drishyam-2) रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचा था। अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu),श्रेया सरन, इशिता दत्ता और चाइल्ड एक्टर मृणाल जाधव के साथ कपिल शर्मा ने कई मजेदार बातें की। कपिल ने अजय की फिल्म ‘टार्जन-द वंडर कार’ के बारे में बात की, जिसपर एक्टर ने कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ का जिक्र किया। जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।

‘टार्जन-द वंडर कार’ साल 2004 में आई थी, जिसमें इशिता दत्ता के पति वतसल सेठ थे और अजय ने उनके पिता का किरदार किया था। दृष्यम में भी अजय इशिता के पिता बने हैं। कपिल ने दोनों फिल्मों की तुलना करते हुए कहा कि दोनों फिल्मों में मर्डर कैसे होता है और पूरा परिवार परेशानी में पड़ जाता है। कपिल कहते हैं ऐसा तो नहीं अजय का पिता बनना परेशानियों में डाल देता है।

अजय देवगन भी चुप नहीं रहते और कपिल को मजेदार जवाब देते हैं। वो कहते हैं,”तेरे को याद है, तेरी भी फिल्म आई थी इशिता के साथ।” इसपर कपिल कहते हैं कि ये एक हिंदी फिल्म थी, जिसका नाम था फिरंगी। बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

एक या दो नहीं चली तो क्या हुआ?
अजय देवगन ने कपिल को जवाब देते हुए कहा,”100-150 पिक्चर्स में से एक या 2 नहीं चलेंगी तो क्या फर्क पड़ जाएगा। इसपर कपिल कहते हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Zwigato’सुपरहिट होगी।

कपिल कहते हैं,”मेरा भी 50% का ही रेश्यो है। 1 चली और एक नहीं चली। अगली मेरी सुपरहिट होने वाली है। इसका नाम है ज्विगाटो। मैं बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गया था, मैं टोरंटो भी गया था, माई इंग्लिश इज ओवर, नाऊ ओवर टू यू।”

बता दें कि दृश्यम-2 अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित है, जिसका पहला पार्ट साल 2015 में आया था। ये फिल्म मोहनलाल की साउथ फिल्म दृश्यम का ही हिंदी रीमेक है। जो 18 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही लाखों टिकट बिक चुके थे, जिससे 3 करोड़ का बिजनेस फिल्म पहले ही कर चुकी थी।