नेशनल यूथ डे पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने 20 साल के वर्जन के लिए एक नोट लिखा है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस नोट में अजय ने बताया कि जब वह एक्टर बनने का प्रयास कर रहे थे, तब कैसे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया है कि शुरुआत में उन्हें स्वीकार नहीं किया गया था। इसके साथ ही अजय ने खुद के 20 साल के वर्जन को कई सलाह भी दीं।

अजय देवगन ने लिखा- “डियर 20 ईयर ओल्ड मी, तुम इस दुनिया में अभिनेता के तौर पर एक पहचान बना रहे हो। मैं ईमानदारी से तुम्हें बता रहा हूं, तुम्हें रिजेक्शन (अस्वीकरण) मिलेंगे। तुम इस इंडस्ट्री में पैर जमाने की पूरी कोशिश करोगे, लेकिन सफल नहीं हो पाओगे। लोगों की आलोचना और संदेह तुम्हें खुद के सपनों पर प्रश्न करने के लिए मजबूर कर देंगे। कामयाब होने से अधिक तुम नाकामयाब होंगे।”

अजय देवगन ने आगे लिखा, ”लेकिन एक दिन तुम्हें खुद एहसास होगा कि तुम ही खुद की सबसे बड़ी ताकत हो। ठोकर खाओ लेकिन रुको मत। सीमाओं को लांघते रहो और दुनिया की उम्मीदों को अवरोधों में न बदलने दो। हमेशा सच्चे रहो और जो हो वही बने रहो। इसके साथ ही अजय ने खुद को डांस सीखने की भी सलाह दी।

आपको बता दें कि अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी, जिसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलीं।साल 2000 में एक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला और उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। एक्टर ने हर प्रकार की फिल्में की, चाहें वह रोमांटिक हो, हॉरर हो या कॉमेडी व थ्रिलर क्यों न हो। उनके फैंस उन्हें आज भी काफी पसंद करते हैं। उन्हें हाल ही में ‘सूर्यवंशी’ में पुलिस के किरदार में देखा गया था।

अजय को उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ में एक्टिंग के लिए फिल्‍म फेयर का ‘बेस्‍ट मेल डेब्‍यू’ का अवार्ड भी दिया गया था। एक्टर को 30 से अधिक अवॉर्ड मिल चुके हैं। जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर अवार्ड, एक जी सिने अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड्स और स्टारडस्ट अवार्ड भी शामिल हैं। इसके साथ ही राजीव गांधी अवार्ड्स, ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड्स समेत अन्य कई अवॉर्ड जीत चुके हैं।