अजय देवगन के निर्देशन में बनी और उन्हीं के जरिए अभिनीत फिल्म ‘भोला’ पिछले महीने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म भोला ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन थिटएर्स में इस फिल्म को कुछ खास रेस्पांस नहीं मिला। हालांकि फिल्म धीमी रफ्तार से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो हुई है।
ऐसे में भोला के मेकर्स और खुद अजय देवगन को अब ओटीटी से उम्मीदें हैं। जब भी कोई फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती है तो कई लोगों को उसके ओटीटी रिलीज का भी इंतजार रहता है। तो अगर आप अजय देवगन की भोला का वेट कर रहे हैं तो बता दें आपका ये इंतजार खत्म हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो को दे दिए हैं।
अजय देवगन की भोला प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है। लेकिन दर्शकों के लिए खुशखबरी के साथ एक बुरी खबर भी है। दरअसल आप इस फिल्म को फ्री में नहीं देख सकते बल्कि आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
खर्च करने पड़ेंगे इतने पैसे
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है और इसे देखने के लिए आपको 399 रुपये चुकाने होंगे। अगर आपने इसे सिनेमा हॉल में भी नहीं देखा और ओटीटी पर रेंट नहीं देना चाहते तो आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। जब ये फ्री हो जाएगी, जब आपका इसका आनंद प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं। बता दें कि भोला तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का रीमेक है। ‘भोला’ इस साल की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनकर उभरी है। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा साउथ स्टार अमला पॉल भी अहम भूमिकाओं में हैं। भोला अजय देवगन एफफिल्म्स, ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट का संयुक्त प्रोडक्शन है।
सामंथा की ‘शाकुंतलम’ ने ओटीटी पर दी दस्तक
वहीं सामंथा रुथ प्रभु की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘शाकुंतलम’बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। ये फिल्म कालिदास के लोकप्रिय नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित है। थिएटर के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सभी भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म ‘शाकुंतलम’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के साथ-साथ देव, सचिन खेडकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबु, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नागाला, जिस्शु सेनगुप्ता ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को IMDB पर फिल्म को 4.7 की रेटिंग मिली है।
