Entertainment News Updates 12 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शादी के सवाल पर मजेदार जवाब दिया, कहा कि आने वाले समय में सभी राज खुल जाएंगे और सभी को जश्न मनाने का मौका मिलेगा। फैंस कपल की वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वो शहनाई बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अजय देवगन की भोला 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं। 13वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भोला का अब तक का टोटल कलेक्शन 75.39 करोड़ रुपये हो चुका है। इसी के साथ सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया। इस मौके पर पहली बार सुहाना खान ने मीडिया से बातचीत की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए…
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' का पहला लुक पोस्टर सामने आया है।
SHAHID KAPOOR: ‘BLOODY DADDY’ FIRST LOOK IS HERE… #ShahidKapoor and director #AliAbbasZafar collaborate for the first time… #FirstLook poster of #BloodyDaddy.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2023
Produced by Jyoti Deshpande, Sunil Khetarpal, Gaurav Bose, Himanshu Kishan Mehra and Ali Abbas Zafar… #JioStudios… pic.twitter.com/985UGVXp9M
शाहरुख खान ने ट्वीट करके सुहाना खान की तारीफ की है।
Congratulations on Maybelline beta. Well dressed…well spoken…well done & if I may take some credit well brought up! Love u my Lil Lady In Red!! pic.twitter.com/tLnAQlXoTj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 12, 2023
मुंबई के जाम से बचने के लिए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मेट्रो में सफर किया. इसके बाद ऑटो लेकर वो घर तक पहुंची हैं।
I must share with all of you my unique, wonderful experience.Drove 2 hours to reach Dahisar by car, so tiring! In the eve decided I would try the metro, and OMG! What a joy it was!True, we went thro tough times during the constr, but worth it! Clean, fast & ws in Juhu in 1/2 hr? pic.twitter.com/2OZPMtORCu
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 11, 2023
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म 'द मार्वल्स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार फिल्म में कैप्टन मार्वल और मिस मार्वल का आमना-सामना होगा और दोनों मिलकर दुश्मनों से लड़ती नजर आएंगे।
साल 2019 से ही सलमान खान एक मामले में फंसे हुए हैं। एक पत्रकार ने उनके और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज की थी, जिसे अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि किसी को भी केवल सेलेब होने की वजह से उसका उत्पीड़न नहीं किया जा सकता।
सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया। इस मौके पर पहली बार सुहाना खान ने मीडिया से बातचीत की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जय देवगन की भोला 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं। 13वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भोला का अब तक का टोटल कलेक्शन 75.39 करोड़ रुपये हो चुका है।