Ajay devgn affair with raveena tondon and karishma kapoor : बॉलीवुड में कई सितारों की लव स्टोरी मौजूद है। कई ऐसी लव स्टोरी हैं जिनके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा। 90 के दौर में अजय देवगन का बोलबाला था। उस वक्त ज्यादातर फिल्में करिश्मा कपूर और रवीन टंडन के साथ कर रहे थे। 1993 में अजय रवीना टंडन के साथ एक ही रास्ता और दिव्य शक्ति कर रहे थे तो वहीं साल 1994 में दिलावाले भी कर रहे थे। इतनी फिल्में साथ-साथ करने से अजय और रवीना के बीच रोमांस शुरू हो गया। रवीना अजय के प्यार में पागल हो गईं थीं। दोनों अपना काफी समय एक साथ बिताने लगे। बताते चलें कि उसी दौरान एक हीरोइन अपने फिल्मी करियर में पीक पर थीं। वो थीं करिश्मा कपूर।
फूल और कांटे की सफलता के बाद अजय देवगन को कई फिल्में ऑफर हुईं जिनमें ज्यादातर करिश्मा कपूर के साथ की थीं। जिगर (1992), धनवान (1993), संग्राम (1993), शक्तिमान (1993) और सुहाग (1994) जैसी फिल्में बहुत ही कम अंतराल में रिलीज हुईं थीं। इनमें अजय के अपोजिट करिश्मा को ही कास्ट किया गया था। एक तरफ रवीना जहां अजय को लेकर काफी पैसनेट थीं वहीं अजय धीर-धीरे करिश्मा की तरफ आकर्षित होने लगे। दोनों में रोमांस की खबरें तेजी से फैली। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अजय देवगन ने करिश्मा के लिए अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड रवीना टंडन को भी छोड़ दिया था। अजय देवगन और करिश्मा जहां रियल लाइफ में टाइम स्पेंड कर रहे थे तो वहीं परदे पर ‘जिगर’, ‘धनवान’, ‘सरगम’, सुहाग’ जैसी फिल्में भी साथ कर रहे थे। अजय को लेकर रवीना और करिश्मा में अनबन भी हुई। अजय के बारे में कहा गया कि वे एक ही समय में दोनों हीरोइनों के साथ रोमांस कर रहे हैं। दोनों हीरोइनें अजय के प्यार में इतनी पागल थीं कि शादी तक करने को तैयार थीं, लेकिन मामला दो तरफा होने से अजय पीछे हट गए।
मालूम हो कि इसके बाद अजय देवगन की जिंदगी में एक और एक्ट्रेस काजोल की इंट्री हो गई। अजय काजोल के साथ ‘हलचल’ और ‘गुंडाराज’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे थे। दोनों में दोस्ती हो गई और कब वे एक-दूसरे को चाहने लगे, पता ही नहीं चला। बस, एक दिन अजय और काजोल ने शादी का फैसला कर लिया। जब अजय और काजोल ने शादी की तब मीडिया में इस शादी को लेकर काफी कुछ लिखा गया। काजोल आजाद खयाल वाली लड़की थी, जबकि अजय का परिवार पारंपरिक था। कहा गया कि यह बेमेल जोड़ी है और यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 1999 में दोनों ने शादी की और यह अब तक टिकी हुई है। माना जाता है कि अगर काजोल अजय की लाइफ में नहीं आईं होती तो करिश्मा या रवीना किसी एक में से अजय ने शादी कर ली होती।
और (ENTERTAINMENT NEWS) पढें

