Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ऐश्वर्या और ऋतिक की जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ काफी पसंद किया जाता है। धूम 2, जोधा अकबर और गुजारिश में काम कर ऋतिक और ऐश्वर्या ने अपनी कैमेस्ट्री दिखा कर फैन्स को दीवाना बना दिया था। लेकिन एक वक्त था जब ऋतिक रोशन ऐश्वर्या को सिर्फ खूबसूरत मानते थे टैलेंटेड नहीं! फिल्म ‘धूम 2’ में पहली बार ऐश्वर्या और ऋतिक साथ नजर आए थे। इसी फिल्म की प्रमोशन के दौरान ऋतिक रोशन ने इस बात को कबूल किया था कि उन्होंने पहले ऐश्वर्या को मिसजज कर लिया था।

रेडिफ डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक ने कहा था, ‘ ये मरी भूल थी मैं कहना चाहूंगा कि मैंने ऐश को गलत जज किया था। मैं खुद पर हंसता हूं। कभी-कभी खूबसूरती के साथ सब कुछ लद जाता है। मैं कहना चाहूंगा कि वह एक ऐसी शख्सियत हैं जिसके अंदर बहुत टैलेंट है जो उनके चेहरे से छलकता है।’

ऐश्वर्या के प्रति उनकी ये सोच तब बदली थी जब ऋतिक फिल्म धूम 2 के लिए Rio De Janeiro में शूटिंग कर रहे थे। ऋतिक ने कहा था, ‘मैंने ऐश्वर्या के अंदर वह डेडिकेशन देखा। वह लगातार अपने काम पर ही फोकस रखे हुए थीं। उनका अप्रोच ऑफ वर्क कमाल का है। ऐश्वर्या एक सोच विचार कर के एक्टिंग करने वाली महिला है।’

ऐश्वर्या ने भी ऋतिक को लेकर कहा था कि वह अपने को-स्टार ऋतिक के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। ऋतिक उनके लिए स्पेशल को-स्टार हैं। बता दें, ऐश्वर्या और ऋतिक की सबसे पहले मुलाकात तब हुई थी जब उन्हें फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के लिए अप्रोच किया गया था।

इसके अलावा फिल्म कृष के लिए भी एश्वर्या को पहले अप्रोच किया गया था। लेकिन डेट्स न होने की वजह से ऐश्वर्या इस फिल्म को नहीं कर पाई थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)