फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में अक्सर हीरोइनें करियर बनाने की होड़ में अपनी शादी और प्रेग्नेंसी से जुड़े फैसले लेने में देरी कर देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह ने फैंस के साथ अपने पहले बच्चे की गुड न्यूज़ शेयर की है। हेजल कीच ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है। शादी के पांच सालों बाद हेजल और युवराज ने फैमिली प्लानिंग की है। जहां युवराज 40 साल की उम्र में पिता बने हैं तो वहीं हेजल की ने 34 साल की उम्र में पहला बच्चा किया है। ऐसे में आज हम आपको उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लेट प्रेग्नेंसी को चुना है।
दीया मिर्जा: एक्ट्रेस दीया मिर्जा 39 साल की उम्र में मां बनीं थीं। अभी पिछले साल ही उन्होंने अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत किया। दीया फिलहाल अपने बेटे की परवरिश को पूरा समय दे रही हैं।
शिल्पा शेट्टी: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 37 साल की उम्र में अपने बेटे को जन्म दिया। अभिनेत्री और पति राज कुंद्रा ने इसके बाद सरोगेसी का विकल्प चुना और अपने परिवार में एक बच्ची का स्वागत किया।
माधुरी दीक्षित: माधुरी दीक्षित ने पहली बार 37 साल की उम्र में मां बनी थी। इसके बाद उनके दूसरे बच्चे जन्म तब हुआ जब वह 39 साल की थीं। माधुरी ने बच्चों की परवरिश के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी और इसके बाद अब माधुरी ने जबरदस्त कमबैक किया है. माधुरी के दोनों बच्चे काफी बड़े हो चुके हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियो माधुरी इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन: पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं ऐश्वर्या राय 38 साल की उम्र में मां बनीं। उन्होंने 16 नवंबर 2011 को आराध्या बच्चन को जन्म दिया। फिलहाल ऐश्वर्या अपना पूरा समय बेटी की परवरिश को ही दे रही हैं. ऐश्वर्या ने कभी भी बेटी के किसी काम के लिए केयर टेकर को नहीं रखा है. हमेशा ऐश्वर्या अपनी बेटी को अपने साथ ही रखती हैं।
रानी मुखर्जी: अभिनेत्री रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है। रानी मुखर्जी ने इसे 38 साल की उम्र में जन्म दिया था। रानी मुखर्जी ने बेटी की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था. इसके साथ ही रानी मुखर्जी बेटी को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं।
करीना कपूर खान: करीना कपूर खान ने एक शानदार वर्किंग मॉम बनकर कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। 36 साल की उम्र में उन्होंने तैमूर का स्वागत किया और जन्म देने के तीन महीने के भीतर काम पर वापस आ गईं। इसे बाद साल 2021 में उन्होंने दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म दिया।