शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी अभिनती फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉलीवुड की बेहद सफल फ़िल्म रही है। इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी के किरदार, ‘टीना’ ने उस वक्त की युवा लड़कियों को काफी आकर्षित किया था। इस फिल्म के बाद रानी मुखर्जी के ड्रेसिंग सेंस को लड़कियों ने खूब फॉलो किया था। रानी के करियर को फिल्म ने नई दिशा दी थी। लेकिन रानी मुखर्जी को यह रोल तब मिला जब इसे कई अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट कर दिया था। ऐश्वर्या राय भी उन्हीं में से एक थीं। ऐश्वर्या के अलावा यह रोल ट्विंकल खन्ना और करिश्मा कपूर को भी ऑफर हुआ था लेकिन सबने इसे ना कह दिया था।

ऐश्वर्या उन दिनों फ़िल्म इंडस्ट्री में नई थीं और उन्हें लगा कि साइड एक्ट्रेस का रोल उनके करियर के हिसाब से सही नहीं होगा। इसके अलावा एक और वजह से ऐश्वर्या ‘टीना’ का रोल नहीं करना चाहतीं थीं। फिल्म के रिलीज के एक साल बाद उन्होंने बताया था, ‘देखिए, ऐश्वर्या राय को वही रोल मिला था जो वो अपने मॉडलिंग के दिनों में करती थीं जैसे कि अपने बाल स्ट्रेट करवाना, मिनी स्कर्ट पहनना, कैमरा के सामने ग्लैमरस तरीके से पाउट करना। लेकिन अंततः हीरो तो अधिक रियल आदमी के पास ही जाता है। मुझे पता है अगर मैंने कुछ कुछ होता है की होती तो मेरी लिंचिंग हो जाती।’

ऐश्वर्या राय बेहद ही खूबसूरत हैं लेकिन शुरू में उन्हें भी कई बार उनके लुक्स को लेकर सुनना पड़ा कि वो एक्सपेरिमेंटल नहीं हैं। इस बारे में ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मैंने जिस लुक के साथ जन्म लिया है, मैं उससे फाइट नहीं कर सकती। मुझे भगवान ने अच्छी सूरत दी है, इसलिए इसे वैसा ही रहने दिया जाए। लेकिन इसके लिए मेरे मेहनत और मेरे प्रोफेशनलिज्म पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। मैंने अभी केवल 3 फिल्में ही की है और इस दौरान अपने डायरेक्टर्स को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया।’

 

शाहरुख और रानी मुखर्जी की एक और फिल्म में रानी का रोल पहले ऐश्वर्या राय ही करने वाली थीं लेकिन सलमान खान की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म, ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या को साइन किया गया था लेकिन सलमान खान सेट पर आकर अक्सर परेशानी खड़ी करते थे।

 

उन दिनों ऐश्वर्या और सलमान खान के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। इससे फिल्म को काफी नुकसान हो रहा था और फिर ऐश्वर्या को फ़िल्म छोड़नी पड़ी। शाहरुख खान की उस फिल्म में तब रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था।