अभिषेक बच्चन से अलग होने की खबरों के बीच कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। दरअसल ऐश्वर्या राय इस वक्त न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं और इसकी तस्वीर उनकी एक फैन ने इंटरनेट पर शेयर की है। जिसके बाद ऐश्वर्या के फैंस कह रहे हैं कि वह अभिषेक के बिना ही वेकेशन पर एन्जॉय कर रही हैं।
ऐश्वर्या राय की फैन ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक लेटेस्ट फोटो है और एक पुरानी। जब ऐश्वर्या उनसे पहले मिली होंगी। इसके कैप्शन में फैन ने लिखा है, “एक लाइफ में अपने आइडल से दो बार मिलना अलग ही बात है। स्वाइप करें।” इस पोस्ट के साथ फैन ने ऐश्वर्या राय को हमेशा डाउन टू अर्थ होने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने लिखा, “ऐश, हमेशा मेरे प्रति इतनी डाउन टू अर्थ रहने के लिए धन्यवाद। जैसा कि मैंने आपको मेरे जीवन में आपका क्या असर है ये आपको बताया था, आपने बहुत ध्यान से सुना। इसके लिए आपको धन्यवाद देना हमेशा से मेरा सपना था। मैं इस दुनिया में आपकी सारी खुशियों और आनंद की कामना करती हूं।”
तस्वीरों में ऐश्वर्या को मुस्कुराते हुए देखकर फैंस काफी खुश हुए। जब उनमें से एक ने फैन से पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या कहां मिल गईं? तो उसने कमेंट का जवाब देते हुए कहा ऐश्वर्या वेकेशन पर थीं। एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या के लिए अच्छा है, अपने टॉक्सिक ससुराल वालों से दूर है।”
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर लंबे समय से खबर आ रही है कि दोनों एक साथ नहीं रहते हैं। अभिषेक अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर मां के घर शिफ्ट हो गई हैं। इस खबर पर दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वह अब साथ में नहीं दिखते। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी अभिषेक अपने पेरेंट्स और बहन के साथ पहुंचे थे, जबकि ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ नजर आई थीं। इसके बाद फैंस का शक यकीन में बदल गया कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गई है।