Cannes 2025 फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ और 23 मई तक चलेगा। इस बार कई नए सेलेब्स ने भी रेड कार्पेट पर डेब्यू किया, मगर फैंस को कान्स क्वीन ऐश्वर्या राय का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। 21 मई को ऐश्वर्या Cannes पहुंचीं और उनका लुक देख फैंस उनपर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। ऐश्वर्या का इस बार का लुक सबसे हटके और रॉयल था।

बुधवार को ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर एक शानदार व्हाइट साड़ी पहनी और इसके साथ रूबी नेकलेस पहना। मगर जिस चीज पर फैंस की नजर टिक गई वो था उनकी मांग में भरा हुआ सिंदूर, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। ऐश्वर्या को ऐसे देख उनके फैंस सबसे ज्यादा खुश हैं। ऐश्वर्या ने इस साल मनीष मल्होत्रा ​​की डिजाइन साड़ी पहनी। उनकी व्हाइट साड़ी पर आइवरी बनारसी बॉर्डर था जिस पर गोल्डन वर्क था और उन्होंने इसे मैचिंग शीर दुपट्टे के साथ कैरी किया था। ऐश्वर्या ने अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए हाथों में कॉकटेल फ्लावर रिंग पहनी थी।

ऐश्वर्या ने सबकी तरफ देख कर पहले हाथ से वेव किया और फिर रेड कार्पेट पर चलते हुए नमस्ते करते हुए पोज दिया। ऐश्वर्या राय को यूं ही नहीं कान्स क्वीन कहा जाता है, एक बार फिर एक्ट्रेस ने ये साबित कर दिया कि वो इस इवेंट की शान हैं। हालांकि इस बार फैंस को उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, मगर कहते हैं वर्थ वेटिंग, ये ही ऐश्वर्या के मामले में भी हुआ।

कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के निशान के रूप में देश के साथ एकजुटता का संकेत दिया है, जबकि कुछ प्रशंसक उनकी तुलना बॉलीवुड की दिग्गज स्टार रेखा से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सिंदूर और बाकी सब चीजों को देखकर ऐश्वर्या मुझे रेखा की बहुत याद दिला रही हैं।” दूसरे ने कहा, ‘मांग में सिंदूर लगाना रेखा को ट्रिब्यूट है!” तीसरे यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर या रेखा मां के सिंदूर से प्रेरित?”