Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के दम पर खूब नाम कमाया है। आज उनके फैंस देश के साथ-साथ विदेशों में भी मौजूद हैं। एक्ट्रेस आज 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1973 में कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। एक्ट्रेस ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की।
इस समय उनके और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, आज हम आपको उनके जन्मदिन पर दोनों की रोका सेरेमनी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जो खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था। ऐश्वर्या ने बताया था कि कैसे वह अचानक अपने परिवार के साथ रोका करने आए थे और उस समय एक्ट्रेस के पिता भी घर पर नहीं थे।
ऐश्वर्या राय ने शेयर किया किस्सा
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि कैसे अभिषेक बच्चन के प्रपोज करने के बाद उनका और एक्टर का रोका हुआ था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं साउथ इंडियन हूं, इसलिए मुझे नहीं पता था कि रोका नाम की कोई चीज भी होती है। अचानक उनके घर से हमारे घर फोन आया- हम आ रहे हैं।

इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया कि अभिषेक बच्चन ने उन्हें फोन करके कहा था कि हम सब आ रहे हैं और मैं पापा को नहीं रोक सकता। हम रास्ते में हैं और आपके घर आ रहे हैं। उस समय मेरे पिता शहर से बाहर थे। ये सुनकर मैं चौंक गई थी और मुझे लगा कि हे भगवान, ये क्या हो रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस के पिता को फोन करके दोनों का रोका किया गया। हालांकि, उस दौरान ऐश्वर्या की मां बृंदा राय वहां थीं, लेकिन वो भी ये देखकर काफी हैरान हो गईं।
दोनों की शादी को हुए 17 साल
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो गए हैं और इस कपल के एक बेटी आराध्या बच्चन भी है। फिलहाल ये कपल अपने तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।