बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया। इस दौरान ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी वहां मौजूद थी। ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को तिरंगे को सलामी देने का तरीका भी सिखाया, इसके बाद आराध्या देश के झंडे को सलामी देती नजर आईं। IFFM के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने तस्वीरें जारी कीं और लिखा, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेलबर्न के फेड स्क्वायर पर भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा फहराया।’ ऐश्वर्या ने उपस्थित लोगों को संबोधित करने हुए कहा, ‘‘ थैक्यू मेलबर्न, मुझे इतनी खुशियां, इतना प्यार देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस मेरे और मेरी प्यारी बेटी आराध्या के लिए ना भूलने का मौका बन गया है।’
इस मौके पर ऐश्वर्या को वैश्विक सिनेमा में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया। ऐश्वर्या ने इसके लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया और कहा, ‘मैं यह सम्मान उन सभी प्रतिभाओं, निर्देशकों को सर्मिपत करना चाहूंगी जिन्होंने मुझ में भरोसा दिखाया और मैंने सिनेमा क्षेत्र में जो काम किया है, उस तरह का काम करने का मुझे मौका दिया।’’ इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) में शीर्ष पुरस्कार जीते।
करण जौहर को सिनेमा क्षेत्र में नेतृत्व के लिए पुरस्कृत किया गया। सुशांत को ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि कोंकणा को ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। नीतेश तिवारी ने ‘दंगल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता जबकि अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू अभिनीत ‘पिंक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। 13 दिन चलने वाले फिल्मोत्सव का 22 अगस्त को समापन होगा। इस दौरान जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’, रवीना टंडन अभिनीत फिल्म ‘शब’ सहित करीब 60 फिल्में दिखायी जाएंगी।
Aishwarya Rai Bachchan hoists the Indian national flag at @FedSquare celebrating the 70th yr of Indian independence pic.twitter.com/ijGb3GtiFO
— #IFFM (@IFFMelb) August 12, 2017
Aishwarya Rai Bachchan and her darling daughter, Aaaradhya spread love in Melbourne at @FedSquare pic.twitter.com/r7SlXIoIjk
— #IFFM (@IFFMelb) August 12, 2017