बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल हो गए हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में 7 फेरे लिए थे। ये एक ग्रैंड वेडिंग थी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं, कहा जा रहा था कि दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक ले सकते हैं। हालांकि इन अफवाहों के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक कई बार साथ नजर आए और अब ऐश्वर्या ने शादी की सालगिरह पर पति और बेटी संग तस्वीर शेयर की है जिसके बाद अफवाहें कम हो गई हैं और लोगों को जवाब मिल गया है कि ये रिश्ता अभी भी बरकरार है।

ऐश्वर्या के कैप्शन ने खींचा ध्यान

ऐश्वर्या राय ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग नजर आ रही हैं। ये एक सेल्फी है, जिसमें अभिषेक ने एक हाथ ऐश्वर्या के कंधे पर रखा है वहीं दूसरा हाथ आराध्या के कंधे पर रखा है। फोटो के कैप्शन में ऐश्वर्या ने सफेद दिल बनाया हुआ है।

यहां देखें पोस्ट

22 साल की नीसा देवगन के ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को चौंकाया, काजोल ने बताया कुछ सालों में कैसे बदला लुक

अब यह पोस्ट चर्चा में इस वजह से भी है कि पिछले साल, जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की 17वीं सालगिरह थी, तब एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की थी उसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी इस्तेमाल किया था। वहीं 16वीं एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा था “स्वीट सिक्स्टीन”, और साथ में शाइनी हार्ट, हार्ट विद बैंड, नजर और स्टार इमोजी भी जोड़े थे।

अगर बात करें रेड हार्ट इमोजी की, जिसे ऐश्वर्या ने पिछले साल की पोस्ट के साथ इस्तेमाल किया था, तो यह प्यार का रंग माना जाता है। यह सच्चे और गहरे प्रेम को दर्शाता है। वहीं सफेद दिल की बात करें तो यह आमतौर पर प्योरिटी, दयालुता और शांति को दर्शाता है। यह अक्सर नॉन-रोमांटिक रिश्तों में भी इस्तेमाल होता है। इसे दोस्ती, सम्मान, पॉजिटिविटी और नई शुरुआत के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

जब क्रैश डाइट के चलते बाथरूम में गिर गई थीं श्रीदेवी, टूट गया था दांत, बोनी कपूर ने बताई एक्ट्रेस की मौत की वजह

इन इमोजीज़ के बदलते रंग शायद इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह रिश्ता अब रोमांस से आगे बढ़कर मैच्योरिटी और पवित्रता की ओर जा रहा है।

यहां देखें नीलेश मिसरा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू