इस वक्त बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में है। दोनों ने 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस शादी में दुनियाभर से बड़े-बड़े लोग पहुंचे। इस बीच जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का बच्चन परिवार से अलग शादी में पहुंचना। जी हां! बच्चन परिवार में तनाव की खबरों के बीच अंबानी परिवार की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बेटी श्वेता और उनके बच्चों के साथ पहुंचे। जबकि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या को लेकर अलग से पहुंचीं।
इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबर तेज हो गई। लेकिन अब वो क्लिप और तस्वीर सामने आ रही है वो कुछ और ही बयां कर रही हैं। शादी वाले दिन अलग-अलग पहुंचने के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक साथ बैठे नजर आए। उनके पास उनकी बेटी आराध्या भी बैठी थीं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों भले ही साथ बैठे हैं लेकिन एक दूसरे को अनदेखा कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दोनों ऋतिक रोशन के साथ हंसते हुए बात करते नजर आ रहे हैं।
फैन को आया गुस्सा
इस पूरे मामले में फैंस खासा नाराज नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या राय के साथ अच्छा नहीं कर रहा है। ऐश्वर्या ने इस परिवार के लिए अपना करियर दाव पर लगा दिया। एक यूजर ने लिखा, ” यह देखकर दुख हो रहा है कि ऐश्वर्या राय अपने और अपनी बेटी के साथ ऐसा होने के बावजूद, अभिषेक बच्चन और उनके परिवार के साथ घुलने-मिलने की कोशिश कर रही हैं। अभिषेक अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने की तहजीब तक नहीं है। उन्होंने इस परिवार के लिए अपना करियर बलिदान कर दिया। उनका करियर अमिताभ, जया और अभिषेक की तुलना में सबसे ज्यादा सफल हो सकता था।”

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ पहुंची थी और अभिषेक अपने परिवार के साथ नजर आए थे। इसपर भी यूजर्स का कहना है कि अभिषेक को अपनी पत्नी की बिल्कुल परवाह नहीं है। शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग पहुंची थीं।