Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। लेकिन इस शादी में रानी मुखर्जी को भी बच्चन परिवार की तरफ से न्यौता नहीं गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी को इंविटेशन न मिलने से वह नाराज तो थीं लेकिन उन्होंने कभी भी इसे जाहिर नहीं किया था।

फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में तब रानी मुखर्जी ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर न बुलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। रानी मुखर्जी ने कहा था- इस बात का तो सिर्फ अभिषेक ही जवाब दे सकते हैं कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी शादी में नहीं बुलाया। यहां तक की रानी ने ये भी कह दिया था कि -इससे पता चलता है कि उनकी जिंदगी में रानी की क्या अहमियत है।

रानी ने कहा था- ‘अब इसका जवाब तो सिर्फ अभिषक ही दे सकते हैं। सच तो ये है कि अगर उस शख्स ने आपको अपनी शादी में न्यौता देने के बारे में भी नहीं सोचा तो आप अहसास कीजिए कि उनकी जिंदगी में आपकी क्या अहमियत है। आपको शायद लगे कि आप फ्रेंड्स हैं लेकिन आप सिर्फ एक को-स्टार निकले, दोस्त नहीं।’

रानी ने आगे कहा था- ‘बाकि किसी को अपनी शादी में बुलाना सिर्फ एक पर्सनल चॉइस होती है। जब कल को मैं शादी करने का तय करूंगी तो मैं भी यही करूंगी कि किसे बुलाऊं किसे न बुलाऊं। हम सबको इस बात से ऊपर उठना चाहिए। मेरी उनके साथ बहुत अच्छी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। उनके साथ मैंने अच्छा काम किया है।

रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था- ‘हम दोनों एक दूसरे से बहुत सभ्य तरीके से मिलते हैं। मैं उन्हें देखूंगी, तो मैं उन्हें जरूर विश करूंगी। वह बहुत जबरदस्त एक्ट्रेस हैं मेरी जनरेशन की।’