बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने पोलाइट नेचर की वजह से जानी जाती हैं। अक्सर ही उन्हें पैपराजी के साथ प्यार से बात करते देखा जा सकता है। मगर इस बार कुछ ऐसा हुआ है जो उनकी इमेज से बिल्कुल अलग है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा प्लेन पर हैं। एक फ्लाइट अटेंडेंट से गलती से उनकी एक्सपेंसिव ड्रेस पर जूस गिर जाता है। एक्ट्रेस को गुस्सा आता है और वो गुस्से वाला लुक देती हैं।

इंस्टाग्राम पेज Voompla पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सारा अली खान फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं। अचानक सारा गुस्से में उठती हैं और एंग्री लुक देते हुए चली जाती हैं। सारा के चेहरे पर परेशानी और गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ”सारा अली खान की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गईं, लेकिन उस तरह नहीं जैसा आप सोच रहे होंगे। एक एयर होस्टेस ने गलती से सारा के महंगे आउटफिट पर जूस गिरा दिया, जिससे फ्लाइट में काफी हंगामा मच गया। सेलिब्रिटीज को भी इस तरह की घटना का सामना करना पड़ता है! जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ?”

सारा अली खान के इस वायरल वीडियो पर लोगों के अलग अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि ये वीडियो प्रमोशनल स्टंट है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसी घटना पर किसी को भी गुस्सा आ सकता है आखिरकार वो भी इंसान है। आप खुद देखिए वीडियो और कमेंट करके बताइएगा कि ये वीडियो असली लग रहा है या फिर ये सारा अली खान की किसी फिल्म या एड शूट का हिस्सा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। सारा इससे पहले ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ में भी नजर आई थीं।