Nach Baliye 9: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘नच बलिए 9’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैस-वैसे शो के सभी कटेंस्टेंट जजेज को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में शो के जज अहमद खान ने कोरियोग्राफर के रुप में बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे किए हैं। जिसके चलते शो के सभी कटेंस्टेंट अहमद खान के ब्लॉकबस्टर गीतों पर परफॉर्म करके उन्हें बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि देते नजर आए। शो के कटेंस्टेंट अहमद खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए प्रतिष्ठित गानों जैसे ‘जुम्मे की रात है’ (किक), ‘ दिल चीज तुझ दे दी ‘(एयरलिफ्ट),’ याई रे ‘(रंगीला),’ मुंडियां तो बच के (बाघी) के सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे।

इस एपिसोड में अहमद को सरप्राइज देते हुए उनकी पत्नी और बच्चों को भी सेट पर लाया गया । स्टेज पर अपने परिवार को देखकर अहमद भावुक हो जाते हैं और सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि मैं वास्तव में इस इंडस्ट्री का बहुत ज्यादा आभारी हूं। 12 साल की उम्र में, मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था और मैं खुद को एक खुशनसीब बाल कलाकार मानता हूं, जिसे यहां पर लोगों से बहुत ज्यादा प्यार मिला है। मैं इस इंडस्ट्री के तीन लोगों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी वजह से आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

nach baliye 9: शो के जज अहमद खान ने बतौर कोरियोग्राफर पूरे किए 25 साल

अहमद खान ने बतया इनमें सबसे पहला नाम मेरी गुरु सरोज खान जी का है जिन्होंने 16 साल की उम्र में मुझे सहायक के रूप में मेरा पहला ब्रेक दिया और दूसरा राम गोपाल वर्मा का जिन्होंने अपनी फिल्म रंगीला को कोरियोग्राफ करने के लिए मुझसे संपर्क किया। 21 साल के लड़के को कोई भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं देता लेकिन राम गोपाल वर्मा ने मुझे जिम्मेदारी दी और कोरियोग्राफर बना दिया। अहमद खान ने आगे बताया कि मेरे करियर में तीसरा शख्स जो महत्वपूर्ण है वो है मेरा भाई साजिद नाडियाडवाला जिसने मुझे विश्वास दिलाया कि मेरे पास अपने सपने को हासिल करने की प्रतिभा और दृढ़ संकल्प है। वहीं शो के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे जैसे लारा दत्ता, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम अहमद खान को कोरियोग्राफर के रूप में 25 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस हफ्ते स्टेज की शोभा बढ़ाने मशहूर टीवी एकट्रेस हिना खान भी नजर आएंगी हिना ‘नच बलिए’ में कटेंस्टेंट्स को मोटिवेट करते हुए दिखेंगी।