हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन हो गया, उनका शव सड़ी हुई हालत में उनके किराये के घर में पड़ा मिला है। इस मामले में एक एंगल ये निकलकर आया कि उन्होंने महीनों से किराया भी नहीं दिया गया था। इसके बाद ये बात भी सामने आई कि वो लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। अब उनकी मौत के बाद पाकिस्तान के कई एक्टर्स का रिएक्शन सामने आया है।

पाकिस्तानी एक्टर अहमद अली, यासिर हुसैन और फैजान ख्वाजा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में समय पर पेमेंट और कलाकारों व क्रू सदस्यों के साथ बेहतर व्यवहार की मांग करने के लिए आगे आए हैं। इन सभी एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर शोबिज में प्रोफेशनलिज्म की कमी पर निराशा व्यक्त की है। इससे पहले निर्देशक मेहरीन और एक्टर सैयद मोहम्मद अहमद ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी।

15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अहमद अली ने सैयद मोहम्मद अहमद का वीडियो दोबारा पोस्ट किया और अपना अनुभव साझा किया कि कैसे उन्हें प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भी लंबे समय तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने लिखा, “प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल और कॉर्पोरेट स्पॉनसर, सभी के लिए 60 से 90 दिनों का भुगतान नियम होता है और वो भी शायद ही कभी समय पर पूरा होता है। लेट पेमेंट तो इस इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है।”

हालांकि उन्होंने माना कि कुछ ही लोगों को तुरंत पेमेंट मिल जाता है, मगर इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पर्दे के पीछे उनका शोषण भी होता है। उन्होंने लिखा, “दूसरे लोग ये सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपने पैसे के लिए भीख मांगनी पड़े, और वो भी किश्तों में।” उन्होंने सबसे अपील की कि वो अपने बॉस बन जाएंगे और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से कमाई करें।

यासिर हुसैन ने इंस्टाग्राम के ज़रिए इस मुद्दे पर राय रखी। हुमैरा असगर अली की हाल ही में हुई मौत का ज़िक्र करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगों से आग्रह किया कि ना केवल इस दुख के समय, बल्कि एक टूटी हुई व्यवस्था में संघर्ष कर रहे जीवित कलाकारों के लिए भी चिंता दिखाने की जरूरत है।

फैजान ख्वाजा ने लिखा, “उन सभी लोगों के लिए जो मुझसे पूछते रहते हैं, ‘तुम अब टीवी पर क्यों नहीं आते?’… सच कहूं तो, हममें से कुछ लोगों में इस तरह का व्यवहार सहने का धैर्य नहीं होता। मैं अपने हक के लिए भीख मांगने और किसी और को अपना दबदबा दिखाने की इजाजत देने के बजाय अभिनय करना ही पसंद करूंगा।” हुमैरा हुसैन से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…