अहान पांडे हाल ही में फिल्म ‘सैयारा’ में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और महज 17 दिनों में 300 करोड़ की कमाई कर ली। एक तरफ जहां फिल्म में अपने काम की वजह से अहान तारीफें बटोर रहे हैं, वहीं इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को चौंका दिया।

थाईलैंड में खाया फ्राइड बिच्छू

वायरल क्लिप में, अहान अपने जीजा आइवर मैक्रे के साथ थाईलैंड में पहली बार ‘फ्राइड स्कॉर्पियन’ खाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक मशहूर फूड स्ट्रीट पर पहुंचे, जो मगरमच्छ और बिच्छू जैसे अनोखे ग्रिल्ड मीट के लिए जानी जाती है। अहान पहले झिझकते हैं, लेकिन आखिरकार बिच्छू खा लेते हैं और उसका टेस्ट पिज्जा से कंपेयर करते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उन्हें ‘पंडित के नाम पर कलंक’ कहा, तो कुछ ने लिखा कि अब वो उनके क्रश नहीं रहे।

BOX Office Report: मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फेल, ‘धड़क 2’ भी धड़ाम, 18वें दिन भी ‘सैयारा’ नॉट आउट

यहां देखें वायरल वीडियो:

फैंस के कमेंट्स

• एक यूजर ने लिखा: “सबका क्रश अब बर्स्ट हो गया है।”
• दूसरा बोला: “देख लो पंडित जी को।”
• किसी ने तंज कसा: “ये पंडित जी दावत खा रहे और बाकी पंडित जी धर्म बचा रहे।”
• एक और ने लिखा: “पंडित के नाम पे कलंक है ये।”
• वहीं कुछ फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि ये एडिटेड वीडियो है और लोग उनकी सफलता से जल रहे हैं।

‘खुद की इज्जत करना सीखो’, अकड़ू होने के सवाल पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- ‘लोग काम के लिए लेट जाते हैं’

‘सैयारा’ से मिला स्टारडम

अहान ने मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूज़िकल फ़िल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अहान को इंडस्ट्री का नेक्स्ट सुपरस्टार बताया जाने लगा। अहान, चिक्की पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं और अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं। अनन्या पांडे उनकी कजिन हैं।