मशहूर संगीतकार वाजिद खान के निधन के बाद अब उनकी मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद की मां रजीना हॉस्पिटल में बेटे की देखभाल के लिए रुकी थीं। इसी दौराव वह कोरोना की चपेट में आ गईं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद सोमवार को टूट गई थी। 42 साल के वाजिद की कोरोना संक्रमण और किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद की मां का मुंबई के सुराणा सेठिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वाजिद का इलाज भी इसी हॉस्पिटल में हो रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद की मां कोरोना से रिकवर कर रही है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। बता दें कि वह हॉस्पिटल में बेटे की देखभाल करने के लिए रुकी थीं, इसी दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही वाजिद खान का निधन हो गया था। वह किडनी के इंफेक्शन से जूझ रहे थे और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान वे कोरोना की चपेट में भी आ गए थे। सोमवार की सुबह-सुबह उनके निधन की खबर आई थी। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गानों को संगीत दिया था। वाजिद खान न सिर्फ म्यूजिक कंपोजर थे, बल्कि गायकी के भी उस्ताद थे। सलमान खान की फिल्म वांटेड में ‘मेरा ही जलवा’ से लेकर ‘चिंता ता चिता चिता’ जैसे तमाम गानों को वाजिद खान ने अपनी आवाज दी थी।

वाजिद खान इंडस्ट्री के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान के बेहद करीबी थे और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे। ‘दबंग’ जैसी सलमान की तमााम चर्चित फिल्मों का संगीत इसी जोड़ी ने तैयार किया था। वाजिद खान के निधन के बाद सलमान खान समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान का भी देहांत हो गया था।