Tinaa Datta sexual harassment allegations: ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता ने ‘डायन’ को-एक्टर मोहित मल्होत्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर फैन्स को चौंका दिया था। टीना का आरोप था कि मोहित ने उन्हें सीरियल के इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छुआ था। टीना से छेड़छाड़ के आरोपों पर अब मोहित मल्होत्रा ने भी चुप्पी तोड़ी है। मोहित ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए चौंकाने वाली बात कही है।

स्प्लिट्सविला फेम मोहित ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में टीना दत्ता के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। मोहित ने कहा, ”यदि वह असहज थी, तो उसने मुझसे क्यों नहीं कहा? हम 50 लोगों के सामने शूटिंग करते हैं और सबकुछ कैमरे में है। इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है।” मोहित ने आगे कहा, ”मुझे नहीं पता कि यह सब कहां से आ रहा है? कुछ भी नहीं हुआ कहने के बाद अब वह क्यों विवादित बयान दे रही हैं। वह इस तरह कैसे अपने बयान बदल सकती है?”

मोहित ने आगे कहा, ”मैं बीते 11 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मैंने कई महिलाओं के साथ काम किया है और किसी को भी मेरे साथ दिक्कत नहीं हुई। मुझे अपने करियर के इस मुकाम तक पहुंचने में काफी वक्त लगा है।” बता दें कि फिलहाल मोहित मल्होत्रा और टीना दत्ता आपस में बातचीत नहीं करते हैं। हालांकि दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ता बरकरार है और मोहित-टीना ‘डायन’ शो की शूटिंग कर रहे हैं। टीना दत्ता कलर्स के चर्चित शो ‘उतरन’ में इच्छा का रोल निभाकर लाइमलाइट में आई थीं। शो में रश्मि देसाई ने तपस्या का किरदार अदा किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)