सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म की रिलीज का पांचवां हफ्ता चल रहा है। कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के रिलीज से पहले से ही इस फिल्म पर काफी विवाद देखने को मिला था। इस फिल्म में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है, जिनका पहले धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।

फिर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआई में भर्ती करवाया जाता है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। कुछ लोगों ने जहां इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी तो वहीं कुछ लोग इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे थे। इसका विवाद अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि इसी बीच एक और फिल्म ’72 हूरें’ चर्चा में आ गई है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।

रिलीज के साथ ही कट्टरपंथियों ने बवाल काटना भी शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

https://youtu.be/WpYrJ1EMtLY

अशोक पंडित ने शेयर किया मोशन पोस्टर

फिल्म आतंक के आकाओं द्वारा मुस्लिमों को बहकाकर उन्हें 72 हूरें का लालच देकर आतंकी बनाने की घटनाओं पर आधारित है। पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर स्टारर फिल्म ’72 हूरें’ के डायरेक्टर दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह हैं और इस फिल्म को अशोक पंडित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीजर ऐसे वक्त में आया है जब देश में ‘लव जिहाद’ की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। साथ ही आतंक और ‘लव जिहाद’ पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में है।

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा कि ‘हमारी फिल्म 72 हूरें का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। मुझे उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा। क्या होगा अगर आप आतंकवादी आकाओं आश्वासन के मुताबिक 72 हूरों से मिलने की बजाए एक क्रूर मौत के शिकार हों। पेश है मेरी आने वाली फिल्म 72 हूरें का फर्स्ट लुक। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।’

विवेक अग्निहोत्री ने भी किया ट्वीट

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अशोक पंडित के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वाओ, बधाई अशोक पंडित। यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल कर देगी। बेस्ट हमेशा।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

फिल्म के मोशन पोस्ट को लेकर एक यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि “मुसलमानों को रख के पैसा कमाने का आसान तरीका है और भोले लोग ये समझते नहीं है। क्या हमारे देश में मुसलमान नहीं हैं और क्या आप लोग जानते नहीं है उनके बारे में। जागो भाई, सब आपस में नफरत फैलाने के लिए है।” नफीश नाम के यूजर ने लिखा कि ये नफरत ज्यादा दिन नहीं चलेगी बेटे, जनता सब समझ चुकी है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “इन्हें मुस्लिम के नाम से पैसे कमाने हैं। कमाओ बेटा जब देश की बड़ी पार्टी ही मुस्लिम के नाम से चल रही है तो तुम क्यूं पीछे हो। मुस्लिमों के नाम से ही सबका रोजगार चल रहा है।ये नफरत ज्यादा दिन नहीं चलेगी बेटे, जनता सब समझ चुकी है।”