सपना चौधरी का ‘चटक मटक’ गाना तो आपने सुना ही होगा। ये गाना हरियाणवी गानों की हिट लिस्ट में टॉप पर रहा जिसे रेणुका पंवार ने गाया। रेणुका और सपना चौधरी की जोड़ी इन दिनों हरियाणवी गावों के मामले में धमाल मचा रही है। इससे पहले भी रेणुका पंवार का एक गाना आया था-52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी।

ऐसे में अब सपना चौधरी और रेणुका का गाना ‘घूम घाघरा’ तेजी से वायरल हो रहा है। 27 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी होने लगा है।

गाने में सपना चौधरी डांस करतीं और साथ ही एक्टिंग करती भी दिख रही हैं। इतना ही नहीं गाने में रेणुका भी हरियाणवी पहनावे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी और रेणुका पंवार के धमाकेदार गाने को रांझा म्यूजिक के बैनर तले बनाया गया है।

इस गाने को संगीत दिया है अमन जाजी ने और लिरिक्स राकेश मजारिया ने लिखे हैं। साहिल संधू ने म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है। गाना आते ही इतना पॉपुलर हो गया है कि सिर्फ 3 दिन के अंदर इस गाने को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बताते चलें, रेणुका और सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘चटक मटक’ को अब तक 598 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बावन गज का दामन ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और गाने को 1.1 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। रेणुका पंवार का एक गाना और है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया- ‘कोठे ऊपर कोठरी’।

बता दें, सपना चौधरी और रेणुका का कोलैबोरेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सपना चौधरी जहां बिग बॉस 11 में आने के बाद से और पॉपुलर हो गई हैं, रेणुका पंवार भी अपने एक के बाद एक हिट नंबर देने के बाद से काफी पॉपुलर हो रही हैं। रेणुका बागपत की रहने वाली हैं। 18 साल की रेणुका ने सपना चौधरी की तरह ही छोटी सी उम्र में काफी तरक्की कर ली है और दर्शकों के बीच नाम कमा लिया है।