मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में मनोज के साथ जयदीप अहलावत की भी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। 21 नवंबर को सीरीज को ओटीटी पर उतारा गया है और इसके 7 एपिसोड है। लोगों ने शुरुआती एपिसोड देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी दिए। ज्यादातर लोगों का मानना है कि सीजन 3 को बेहतर बनाने का श्रेय जयदीप अहलावत को जाता है।
ओटीटी पर मनोज बाजपेयी एक से बढ़कर एक सीरीज में काम कर चुके हैं। हालांकि, द फैमिली मैन का नाम उनकी बेस्ट सीरी की लिस्ट में शामिल किया जाता है। यहां बात कर रहे हैं कि एक्टर की किन दमदार वेब सीरीज को आपको ओटीटी पर देखना चाहिए, जो द फैमिली मैन जिनती दमदार है।
सिर्फ एक बंदा काफी है
मनोज बाजपेयी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को खूब पसंद किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं, जो रियल घटना पर आधारित है। इसे सीधे तौर पर ओटीटी पर उतारा गया और मूवी को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें: ‘अब भी डर बना हुआ है’ कैंसर के इलाज बीच दीपिका कक्कड़ का होता है इमोशनल ब्रेकडाउन
गैंग्स ऑफ वासेपुर
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेयी की गैंग्स ऑफ वासेपुर को देख सकते हैं। इसके बाद एक्टर की पॉपुलैरिटी सिनेमा लवर्स के बीच बढ़ी। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो समय रहते इस मूवी को देख सकते हैं।
द किलर सूप
मनोज बाजपेयी स्टारर द किलर सूप एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक ब्लैक कॉमेडी मूवी है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा लें। द फैमिली मैन 3 की तरह ही इस सीरीज को देखने के बाद आपको अच्छा महसूस होगा।
द फैमिली मैन सीजन 1 और 2
अगर आपने अभी तक द फैमिली मैन के सीजन 1 या 2 को नहीं देखा है, तो सीजन 3 देखने के बाद भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। प्राइम वीडियो पर इस सीरीज के सभी सीजन मौजूद है। हालांकि, अभी ‘द फैमिली मैन 3’ की चर्चा ज्यादा चल रही है। संभावना है कि कुछ लोगों ने इसके पिछले सीजन को नहीं देखा होगा, तो ऐसे में आप सीजन 3 के बाद भी इसके बाकी सीजन देख सकते हैं।
