Tunisha Sharma Death: 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में मरियम का किरदार निभाने वाली तुनिशा शर्मा ने सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से उनके को-स्टार शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं और सेट पर दहशत का माहौल है। पहले कहा जा रहा था कि शो को ऑफएयर कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि तुनिशा की मौत के 5 दिन बाद यानी 29 दिसंबर को ही शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई।
शो के अन्य कलाकार बेशक शूट कर रहे हैं, लेकिन वह अब भी इस सदमें से उबर नहीं पाए हैं। इस बारे में शो की कलाकार सपना ठाकुर ने बात की है। एक इंटरव्यू मे सपना ने बताया कि अब सेट पर कैसा माहौल है और किस माइंड सेट के साथ वो लोग काम कर रहे हैं।
सपना ने बताया कि तुनिशा की मौत के बाद जब वह पहली बार सेट पर पहुंची तो उन्हें कैसा लगा। उन्होंने बताया कि जिस वक्त वह सेट पर पहुंचीं उन्हें मन में बहुत भारीपन महसूस हुआ। वह इस एहसास को जाहिर नहीं कर पा रही थी।
सपना ने कहा कि उन्हें जो महसूस हो रहा था वह शब्दों में बताना मुश्किल है। उन्होंने कहा,” ऐसा लग रहा था जैसे कोई भार हमारे ऊपर बंधा हुआ है और हम उसी वजन के साथ चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि शो की पूरी टीम सदमे से बाहर नहीं आ पाई है। शूट पर जाना सभी को बहुत भारी लग रहा है। सपना ने कहा कि ये कहना आसान है शो चलते रहना चाहिए, लेकिन जब इसका सामना करते हैं तब पता चलता है ये वास्तव में कितना कठिन है।
बदल दिया शो का सेट
सपना ने बताया कि शो की शूटिंग भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन पुराने सेट पर नहीं की जा रही है। शो के लिए नया सेट बनाया गया है। सपना ने कहा कि जब उन्हें दोबारा शूट के लिए सेट से कॉल आया तो उनके मन में बस ये ही सवाल था कि क्या उस सेट पर दोबारा लौटना होगा? लेकिन जब उन्हें पता चला कि टीम दूसरे सेट पर शूटिंग कर रही है तो उनके मन को शांति मिली। वह पुराने सेट पर वापस नहीं जाना चाहती थीं, क्योंकि उस सेट से कई यादें जुड़ी थी।