India’s Got Latent समय रैना का शो है, जो इस वक्त विवादों में है। इस शो के हालिया एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट बनकर आए थे। उन्होंने वहां माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद सारा विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो शेयर कर लोगों से माफी मांग ली थी, लेकिन समय रैना की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। अब समय रैना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने चैनल से समय ने सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं।
समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है वो मेरे लिए हैंडल करना मुश्किल है। मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियो डिलीट कर दिए। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसी का सहयोग दूंगा जिससे उनकी जांच सही से हो सके।”
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज हुई है। उस दिन शो में शामिल हुए आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी जांच चल रही है। इस मामले में पुलिस ने समय रैना को वक्त देने से इनकार कर दिया है और उन्हें 14 दिनों के अंदर बयान देने को कहा है।
रणवीर इलाहाबादिया ने भी मांगी माफी
जब ये विवाद बड़ा तो रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी और इस दौरान वो इमोशनल भी हो गए थे। रणवीर ने कहा कि कॉमेडी करना उनकी खासियत नहीं है और जो उन्होंने कहा वो अनुचित था और फनी भी नहीं था। रणवीर ने कहा कि वो कोई सफाई नहीं देना चाहते हैं बस माफी मांग रहे हैं।
क्यों हुआ विवाद?
रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि क्या वो अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या फिर एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे। ये सवाल इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और अब वो विवादों में फंस गए हैं।
बता दें कि बड़े-बड़े स्टार्स और नामी लोग रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना कर रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी उन्हें जमकर खरी खोट सुनाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…