ललित मोदी ने साल 2022 में सुष्मिता सेन के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने सुष्मिता को अपना प्यार बताते हुए ये ऐलान किया था कि दोनों रिलेशन में हैं और जल्द ही शादी कर सकते हैं। ललित मोदी की पोस्ट से सुष्मिता के फैंस को बड़ा झटका लगा था। हालांकि सुष्मिता ने इस रिश्ते की खबर को खारिज कर दिया था और फिर ललित मोदी ने भी सोशल मीडिया से उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। अब एक बार फिर उनकी लाइफ में प्यार लौटा है और वेलेंटाइन-डे पर उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया है।

इंस्टाग्राम पर ललित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पार्टनर के साथ अलग-अलग पलों को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है, लेकिन ये जरूर बता दिया है कि वो उनकी 25 साल पुरानी दोस्त हैं और अब ये दोस्ती प्यार में बदल गई है।

ललित मोदी ने कैप्शन में लिखा है, “लकी वन, हां, मैं दो बार लकी रहा हूं। जब एक 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाए। ऐसा दो बार हुआ। काश आप सभी के साथ भी ऐसा हो।” इसके साथ ललित मोदी ने सभी को वेलेंटाइन डे की बधाई भी दी।

आपको बता दें कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए भी रोमांटिक सा कैप्शन लिखा था और अपनी इंस्टाग्राम बायो भी बदल दी थी। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे और कैप्शन में लिखा था, “परिवार के साथ मालदीव सार्डिनिया के एक वर्ल्ड टूर के बाद अभी लंदन वापस आया हूं – मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन का तो जिक्र ही नहीं, आखिरकार एक नई शुरुआत और एक नया जीवन।” दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं की, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन ऐसा ही होगा।”

ललित मोदी ने बदल दी थी सोशल मीडिया बायो
ललित मोदी ने अपनी बायो में भी सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था, संस्थापक iplt20 इंडिया प्रीमियर लीग आखिरकार अपने पार्टनर इन क्राइम के साथ एक नया जीवन शुरू कर रहा हूं। मेरा प्यार सुष्मिता सेन।”