Arbaaz Khan: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर ‘नेपोटिज्म’ को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बहस के बीच फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) औऱ उनकी फैमिली पर भी नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगया था। अभिनव ने ये तक आरोप लगाया था कि सलमान ने उनका करियर खत्म कर दिया। ऐसे में अब अरबाज खान का रिएक्शन भी सामने आया है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने कहा- ‘हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।’
अभिनव ने साल 2010 में दबंग फिल्म डायरेक्ट की थी। अरबाज ने अभिनव के लिए कहा- ‘उन्होंने उस वक्त कहा था कि दबंग का हिस्सा अब वह नहीं है इसका उन्हें कोई मलाल नहीं। अरबाज का लाइफ एक्सपीरियंस मुझसे ज्यादा है। वह उस सब्जेक्ट को अच्छे से समझते और जानते हैं, जितना की मैं। पहली फिल्म में वह प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। इस बार प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर। तो ये अच्छी बात है। अगर दबंग 2 की वजह से अरबाज के करियर में कुछ अच्छा होता है तो इससे मुझे खुशी ही होगी। मैं नहीं तो अरबाज बना लेगा दबंग।’
अरबाज ने बताया कि एक इंटरव्यू और था जिसमें अभिनव ने कहा था- ‘मैंने दबंग बनाई फिर अब दबंग 2 बनाऊंगा तो इस जॉनर से निकल नहीं पाऊंगा, फिर दबंग 3 भी बनेगी। प्रकृति का नियम है बदलते रहना, आगे बढ़ते रहना। अगर इस बीच फिल्म न चली तो लोग यही कहेंगे कि दबंग ही बनाता रहा औऱ काम नहीं मिलेगा। इसलिए अब मेरे लिए बहुत जरूरी है कि कुछ और करूं। मैं रहूं या न रहूं दबंग तो हर हाल में बननी थी। अरबाज इसको लेकर काफी प्रोत्साहित थे तो मैंने कहा कि मेरा इंतजार न करें। हां इसके बाद वह थोड़ा नाराज हुए थे लेकिन लोगों ने इस बात को कुछ का कुछ बना दिया।’
इधर अरबाज के पिता सलीम खान ने भी अभिनव के लिए कहा कि – ‘उन्होंने अपने पोस्ट में मेरा नाम भी डाला है ना? उन्हें अगर मेरे पिता का नाम पता होता तो शायद वह उनका नाम भी डाल देते। हमने ही तो सब खराब किया है..जाइए पहले जाकर उनकी फिल्में देखिए।’ ‘उन्हें मेरे पिता का नाम नहीं पता, वरना वो भी लिख देते’, अभिनव कश्यप पर भड़के सलीम खान; सलमान पर लगाया था करियर बर्बाद करने का आरोप