अभिनेता ऋतिक रोशन की पसंदीदा फिल्में एक्शन से भरपूर हैं। उन्होंने Bang Bang, Dhoom 3, Krrish, Agnipath, jodha Akbar, kites, Kabil जैसे तमाम सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। इन दिनों ऋतिक Super 30 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में ऋतिक के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म की कामयाबी के बाद सुरर 30 अभिनेता काफी खुश हैं।  इन दिनों वह War की शूटिंग में बिजी हैं।  ऋतिक का कहना है कि एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें, इसके लिए एक बेहतर स्क्रिप्ट का होना काफी मायने रखता है। अभिनेता ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म War के किरदार में फिट बैठने के लिए उन्हें अपने शरीर में काफी बदलाव करना पड़ा। फिल्म में वह एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं। हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में गन थामे दिख रहे हैं।

हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने कहा, एक बार फिर से एक्शन फिल्म करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं और अच्छा फील कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक्शन फिल्में करना उन्हें बेहद पसंद हैं। वह एक्शन फिल्मों पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बकौल ऋतिक ऐसी फिल्में करने का मुझे बहुत कम मौका मिला लेकिन जब भी यह मौका मिला, मैंने इसे किया।’’ 45 साल के अभिनेता ने कहा कि टाइगर और आनंद पर उन्हें बहुत भरोसा है। इससे पहले आनंद के साथ वह ‘बैंग बैंग’ में काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘असल में मैं सिर्फ एक्शन फिल्में करना चाहता हूं। लेकिन अच्छी पटकथा का मिलना बहुत मुश्किल है और उन्हें लिखना भी उतना ही मुश्किल है। यह देखने में आसान लगता है क्योंकि उसमें एक्शन, डांस और मनोरंजन होता है लेकिन ऐसी फिल्मों के लिये आपके पास एक बेहतरीन पटकथा होनी चाहिए।’’ कई नायकों वाली फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर ऋतिक ने कहा कि अच्छे अभिनेता हों तो ऐसी फिल्में करना संभव है। ऋतिक इससे पहले अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, संजय दत्त और फरहान अख्तर जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं।