मुंबई में जैन धर्म के फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की ओर से लगाए गए चार दिन के बैन पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। इनमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर बीएमसी की आलोचना की है।

जहां एक ओर कई हस्तियो ने खान-पान को लोगों का निजी मामला बताते हुए इस फैसले गलत करार दिया है तो वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने इस मुद्दे पर जो ट्वीट किया, वो उन पर ही भारी पड़ गया।

उन्होंने लिखा हमारे देश में जब तक इस तरह की बातें होती रहेंगी तब हम तीसरी दुनिया की श्रेणी में ही आएंगे। लिहाजा हम संकीर्णता के शिकार होते रहेंगे।

सोनम के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने ध्यान दिलाया कि मीट पर बैन और Misogynastic (महिलाओं के प्रति घृणा रखने वाले) का आपस में क्या लेना देना है। इसके बावजूद सोनम अपने ट्वीट पर अड़ी रहीं।

बहरहाल, मीट बैन पर न सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हमेशा से ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली सोना ने आज ट्रेंड भी कर रही हैं।

मीस बैन पर सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर यह सवाल उठाया था कि भारत में अज्ञानता या लापरवाही पर रोक क्यों नहीं है? दूसरे तरह के बैन को लेकर इस अभिनेत्री ने भारत को ‘बैन-इस्तान’ बताया है।

सोनाक्षी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”अज्ञानता या लापरवाही पर बैन क्यों नहीं है। असम के बाढ़ पीड़ितों का क्या हुआ? लोगों की प्राथमिकताएं तय की जाएं।’

बताते चलें कि सोनाक्षी के इस ट्वीट को महाराष्ट्र में मांस की बिक्री पर रोक के संदर्भ में ही बताया जा रहा है, हांलाकि उन्होंने सीधे इस पर कुछ नहीं कहा है। एक अन्य ट्वीट में सोनाक्षी ने लिखा है, ”यह एक आज़ाद मुल्क है! बैन-इस्तान में स्वागत है…मेरा मतलब भारत…स्टुपिड…”