टीवी एक्टर कीर्ति गायकवाड़ केलकर जल्द ससुराल सिमर का सीरियल पर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। ससुराल सिमर का की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस शो को छोड़ रही हैं। दीपिका के फैन्स को यह बात सुनकर जरुर बुरा लगेगा। बताया जा रहा है दीपिका अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए वह यह शो छोड़ रही हैं। दीपिका की जगह अब इस सीरियल में कीर्ति सिमर के किरदार में नजर आएंगी। कीर्ति एक लम्बे अतंराल के बाद सीरियल में वापसी कर रही हैं। कीर्ति 6 साल बाद वापसी कर रही हैं।
कीर्ति को दर्शक 6 साल पहले सात फेरे, छोटी बहू और डांस रियलटी शो नच बलिए में देख चुके हैं। कीर्ति कई सीरियल में नेगेटिव किरदार निभा चुकी हैं। एक लीडिंग के मुताबिक कीर्ति ने बताया कि वह काफी समय से टीवी पर वापसी करने का विचार कर रही थीं। कीर्ति ने बताया मगर वह किसी अच्छे प्रोजेक्ट के साथ कमबैक करना चाहती थीं।
कीर्ति ने कहा कि फिलहाल सीरियल में मां-बेटी के रिश्ते को केंद्रित किया जा रहा है और उनका विश्वास है कि वह इस रोल में सही ढंग से निभा पाएंगी क्योंकि वह खुद एक मां हैं। सिमर के कैरेक्टर के बारे में उन्होंने कहा कि सिमर का किरदार काफी फेमस है और वह इस कैरेक्टर में फ्रेशनेस बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगी।
कीर्ति ने कहा कि वह एक्साइटेड होने के साथ नर्वस भी हैं क्योंकि वह काफी लम्बे समय के बाद कैमरे को फेस करेंगी। वहीं दीपिका इस शो के जरिए काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन करती आई हैं। बता दें कीर्ति एक्टर शरद केलकर की पत्नी हैं। साल 2005 में कीर्ति और शरद केलकर ने शादी की थी। दोनों साथ साथ टीवी शो ‘सात फेरे’ में काम करते थे। दोनों की एक बेटी किशा केलकर भी हैं।