Pulkit Samrat Relationship: ‘फुकरे’ एक्टर पुलकित सम्राट एक बार फिर से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान की राखी बहन श्वेता से रिश्ता तोड़ने के बाद पुलकित यामी गौतम को भी डेट कर चुके हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब पुलकित यामी से ब्रेकअप के बाद एक अन्य अभिनेत्री में अपना प्यार तलाश रहे हैं।
पुलकित की पत्नी श्वेता ने एक इंटरव्यू में यामी गौतम को घर तोड़ने वाला बताया था। श्वेता के मुताबिक, उनके और पुलकित के बीच दूरियां यामी के चलते बढ़ी थीं। हालांकि यामी और पुलकित ने अपने रिश्ते पर हमेशा चुप्पी साधे रखी। कुछ समय के बाद ही यामी और पुलकित का भी रिश्ता टूट गया था। अब ऐसी खबरें हैं कि फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ की को-एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ पुलकित नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित और कृति अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
कृति और पुलकित को लेकर अफवाहों का बाजार उस वक्त गर्म हुआ था जब दोनों को एक साथ ‘फुकरे रिटर्न्स’ एक्टर वरुण शर्मा की जन्मदिन पार्टी में स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति ने पुलकित के जन्मदिन पर उन्हें खास सरप्राइज भी दिया था। दरअसल पुलकित काम के सिलसिले में चेन्नई गए थे, कृति सरप्राइज देते हुए पुलकित के शूटिंग सेट पहुंच गई थीं। इसके साथ ही कृति पुलकित के ट्रेनर समीर हंसारी से ही ट्रेनिंग ले रही हैं। समीर वहीं शख्स हैं, जिन्हें यामी ने पुलकित से ब्रेकअप के बाद नौकरी से निकाल दिया था।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)