Rakhi Sawant Marriage Rumors: शादी की खबरों का खंडन करने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में है। नए इंस्टाग्राम वीडियो में राखी सावंत गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी ALT बालाजी की वेबसीरीज गंदी बात का प्रमोशन कर रही हैं। राखी ने वीडियो में काफी अपशब्दों और फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान राखी सावंत के लुक ने खींचा है। फैन्स राखी को मंगलसूत्र-सिंदूर में देखने के बाद कई सवाल पूछ रहे हैं।

राखी की इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- अरे ये क्या.. तुमसे किसने शादी कर ली? वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यदि आपने क्रिश्चियन वेडिंग की है तो सिंदूर क्यों लगाया हुआ है? वहीं एक यूजर ने लिखा- शादी कर ली राखी आपने और अपने फैन्स को बताया भी नहीं। वहीं तमाम सारे फैन्स राखी की पोस्ट पर उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि राखी सावंत को लेकर खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने एक होटल में किसी एनआरआई संग सात फेरे ले लिए हैं। इसके बाद राखी ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी ब्राइडल अवतार की तस्वीरों को फोटोशूट बताते हुए शेयर किया। शादी के सवाल पर राखी ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ”मैंने शादी नहीं की है, यह एक ब्राइडल फोटोशूट था। यदि कोई एक्ट्रेस हाथ में मेहंदी और लहंगा पहने तो इसका मतलब यह नहीं होता कि उसकी शादी हो गई। हो सकता है कि वह शूटिंग कर रही हो।”

 

हालांकि नए वीडियो पर राखी के फैन्स ही उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं। अभी तक राखी ने किसी भी फैन को जवाब देकर अपनी सफाई नहीं दी है। फैन्स को राखी के रिप्लाई का इंतजार है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)