साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। एक्ट्रेस के वीडियो पर उनके फैंस सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच डीपफेक का एक और नया मामला सामने आया है। इस बार कटरीना कैफ की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
‘टाइगर 3’ के एक वायरल सीन को मॉर्फ्ड किया गया है। इस सीन में कटरीना कैफ टॉवल लपेटे एक्शन करती नजर आई थीं। अब उनके इस सीन को काफी अश्लील बना दिया गया है। असली तस्वीर में कटरीना तौलिया लपेटे हॉलीवुड स्टंटवुमन से लड़ती नजर आ रही हैं। वहीं फेक फोटो में उन्हें शर्मनाक कपड़े पहना दिए गए हैं।
अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कटरीना की इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं। यूजर्स ने साइबर क्राइम से कड़ा एक्शन लेने की गुहार लगाई है।
कटरीना की डीपफेक तस्वीर आई सामने
दरअसल 6 नवंबर को कटरीना ने टॉवेल फाइट सीन की बिहाइन्ड द शूट एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वह ‘टाइगर 3’ के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं। फोटो के साथ उनकी वर्कआउट वाली कई वीडियो क्लिप भी थीं।
‘टाइगर 3’ के टॉवेल सीन से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना व्हाइट डीप नेकलाइन टॉप पहने नजर आ रही हैं। कटरीना के फोटो से छेड़छाड़ करने वालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘यह सब रोकने की जरूरत है। यह शर्मनाक हरकत है।’ वहीं अन्य लोगों ने इस हरकत को बहुत ही बेहूदा बताया है।
रश्मिका का वीडियो भी हुआ वायरल
बता दें कि कटरीना कैफ से पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक्ट्रेस को एक रिवीलिंग ड्रेस पहने लिफ्ट में एंट्री लेते देखा गया था। हालांकि यह वीडियो एक ब्रिटिश सोशल मीडियो इंफ्लुएंसर जारा पटेल का था, जिस पर डीपफेक की मदद से रश्मिका का फेस लगा दिया गया था। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने आपत्ति जाहिर की। वीडियो को देखकर रश्मिका भी परेशान हो गई थीं। वहीं जारा ने भी वीडियो सामने आने पर अपना रिएक्शन दिया था।