आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही के दिनों में कई एक्टर और एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो सामने आए थे। इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो खूब चर्चा में रहा था। जिसके वायरल होने के बाद सरकार ने इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए थे।
हाल ही में इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिस पर एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, इसके बाद अभिनेत्री नोरा फतेही और आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो सामने आया था।
वहीं अब कटरीना कैफ दूसरी बार इस मामले का शिकार हुई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ‘फाइटर’ एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कटरीना का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल
कटरीना कैफ एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एकदम सहजता के साथ तुर्की भाषा बोलती दिख रही हैं। दरअसल यह वीडियो साल 2014 का है। जब कटरीना और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ रिलीज हुई थी। यह वीडियो इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान का है। एक्टर के फैन ने इस 10 साल पुराने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप तुर्की भाषा बोलते तो ऐसा होता… नोट: ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है।’आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डीपफेक टूल ने आम लोगों से लेकर सेलेब्स को परेशान कर दिया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘हे भगवान यह तो बिल्कुल उनकी असली आवाज की तरह लग रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यह सब बहुत खतरनाक है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।’
कटरीना कैफ वर्कफ्रंट
बता दें कि कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। वहीं ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अहम भूमिका में हैं।