फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त सुर्खियों में है और इससे भी ज्यादा चर्चा में है फिल्म में रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी का रोमांस। दोनों के इंटीमेट सीन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इसी बीच तृप्ति और विक्की कौशल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जो फिल्म के शूट की है। जी हां! जल्द ही तृप्ति, विक्की कौशल के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस वक्त दोनों ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और शूट के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं।

‘सैम बहादुर’ के बाद अब विक्की कौशल नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी इस प्रोजेक्ट में उनके साथ काम कर रही हैं। फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में विक्की और तृप्ति पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। अब रणबीर के बाद तृप्ति डिमरी की जोड़ी विक्की कौशल के साथ खूब पसंद की जाएगी, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स से लग रहा है। यूजर्स इन्हें एक साथ देखकर काफी खुश हैं और तारीफ कर रहे हैं।

तृप्ति डिमरी ने की थी विक्की की तारीफ

आपको बता दें कि 1 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है और इसके लिए उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। तृप्ति ने भी विक्की की जमकर तारीफ की थी और उन्हें रब दा बंदा कहा था। दरअसल विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “आओ और एक सच्चे सैनिक की अटूट भावना के गवाह बनें।” इस पोस्ट को शेयर करते हुए तृप्ति ने लिखा था,”आप सच में रब दा बंदा हो, स्टार हो। इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकती।”

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विक्की कौशल ने तृप्ति डिमरी के साथ आने वाली अपनी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने इसे अपना मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट बताया था। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा पंजाबी सिंगर/एक्टर एमी विर्क भी होंगे।