TV Adda: सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी कि उन्हें डेंगू हो गया है। यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए थे और अब उनकी पत्नी दिशा परमार भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह भयानक दर्द से गुजर रही हैं।

राहुल ने शेयर की थी फोटो

दरअसल, सिंगर इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें देखने को मिला कि उनके सिर पर ठंडे कपड़े की पट्टी रखी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें डेंगू हुआ है।

फिर बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट ने एक और तस्वीर शेयर करते हुए यह भी बताया कि दिशा परमार भी अब इसकी चपेट में आ गई हैं। इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल ने लिखा था कि क्या मैं काफी नहीं था, जो अब दिशा को भी डेंगू हो गया है। अब दिशा ने बयां किया अपना दर्द।

भयानक दर्द से गुजर रही हैं दिशा

अब दिशा ने भी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि मैं सच में आशा करती हूं कि किसी को भी डेंगू से नहीं गुजरना पड़े। भयंकर दर्द, 103 बुखार हर समय सबसे बुरा। एक्ट्रेस का यह पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और अब उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Disha Parmar post

बेटी के माता-पिता हैं राहुल और दिशा

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की एक बेटी भी है। उन्होंने पिछले साल गणेश चतुर्थी पर ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। ऐसे में इस बार की गणेश चतुर्थी इस कपल के लिए काफी खास होने वाली थी। दोनों ने इसे लेकर काफी कुछ प्लान भी किया था और इस बात की खुशी राहुल ने अपने शो लाफ्टर शेफ्स में भी जाहिर की थी।