हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बैचलरेट की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती नज़र आ रही थी। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग शॉवर की तस्वीरें भी कुछ दिन पहले वायरल हो रही थी ऐसे में उनके मंगेतर निक जोनस कैसे पीछे रह सकते हैं। निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बैचलर पार्टी की फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं।

हालांकि अभी दोनों ने अपनी शादी की तारीख फाइनल नहीं की है लेकिन इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द ही दोनों स्टार अपनी शादी की डेट अनाउंस करने वाले हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ब्लैक सूट पहने निक जोनस हाथ में सिगार लिए काफी हॉट दिख रहे हैं। आइए देखते हैं तस्वीरें।

एक दूसरी तस्वीर में निक बीच पर हैं जिसमें उन्होंने कैप्चन की कैप पहनी है और वह वोडका के साथ बैचलर पार्टी वीकेंड का लुत्फ उठा रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में निक ने लिखा है, ‘बैचलर पार्टी वीकेंड ऑफिशियली चल रहा है…#groomsmengift #CitrusGotReal.’

https://www.instagram.com/p/Bp-CWy6D0EG/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bp9-9SpAzNa/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BqA1vTSgC2W/?utm_source=ig_web_copy_link

इस महीने की शुरुआत में प्रियंका ने अपनी बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की थी। न्यूयॉर्क में पार्टी करने के बाद प्रियंका अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ एम्सटर्डेम गई थी। उनके ग्रुप में जो जोनस की मंगेतर सोफी टर्नर, कज़िन परिणीति चोपड़ा, दोस्त ईशा अंबानी भी शामिल थीं।