एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी फिल्म फिल्लौरी की सफलता को एंज्यॉय कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म कनेडा होगी जिसमें वो अपनी फिल्लौरी को स्टार अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार कनेडा के निर्देशक ने दिलजीत को फिल्म के लिए अप्रोच किया था। एक्टर ने कहा- अभी तक लोगों ने मुझे जिन किरदारों में देखा है उससे यह बहुत ही अलग है। मुझे कनेडा की कहानी बहुत पसंद आई। बहुत ही पावरफुल है स्टोरी इस फिल्म की। 33 साल के एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्लौरी में दिलजीत और अनुष्का की प्रेम कहानी दिखाई गई है जो शादी तक पहुंचने में नाकाम रहती है।

अनुष्का शर्मा ने कहा कि ‘फिल्लौरी’ में एक भूत के रूप में दुल्हन वाली भूतनी का किरदार निभाने में उन्हें बेहद मजा आया। वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उत्तर भारत में फिल्म की सफलता का श्रेय दिलजीत दोसांझ की स्टार पावर को दिया था। जब अनुष्का से कनेडा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। दिलजीत ने 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें करीना कपूर खान, शाहिद कपूर आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आए थे। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

https://www.instagram.com/p/BR3D1VVla3A/

डायरेक्टर नवदीप सिंह कुछ समय पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि अर्जुन कपूर कनेडा का हिस्सा होंगे।  बता दें कि ऐसी खबरें आईं थी कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान जल्द ही करण जौहर के साथ मिलकर एक बिग बजट फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं  जिसका दिलजीत दोसांझ भी हिस्सा बनेंगे। लेकिन दोसांझ के फैंस के लिए बुरी खबर है।

हाल ही में दिलजीत ने खुद मीडिया से बातचीत में इस बात से इनकार कर दिया है। दिलजीत ने कहा- इस तरह की रिपोर्ट्स गलत हैं। मैं इसमें कुछ भी नहीं कर रहा हूं। यह एक बहुत बड़ा विषय है और बहुत बड़ी फिल्म है। मैं फिल्म में नहीं हूं लेकिन मैं अनुराग सिंह को लेकर उत्सुक हूं। वह एक बहुत ही शानदार शख्स हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।