स्टार प्लस का पसंदी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचा रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर रहता है। साथ ही शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
लेकिन कुछ दिनों से कई सितारों ने अनुपमा को अलविदा कहा है। अनघा भोसले के बाद पारस कलनावत भी शो छोड़ चुके हैं और अब किंजल यानी निधि शाह के भी शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इन सितारों के अलावा भी ऐसे कई स्टार्स हैं जो एक-एक कर अनुपमा को अलविदा कह चुके हैं। इसी के साथ अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस शो में सारा की भूमिका निभाने वाली अल्मा हुसैन ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है।
अल्मा हुसैन ने कहा शो को अलविदा
शो में सारा कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अल्मा हुसैन बीते कई दिनों से अनुपमा में नजर नहीं आ रही हैं। उनकी ऑनस्क्रीन मम्मी बरखा लगातार शो में उनका नाम लेती नजर आती हैं, लेकिन रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के बाद से ही अल्मा हुसैन, अनुपमा में नजर नहीं आ रही हैं और इस मामले पर अब खुद अलमा हुसैन ने भी चुप्पी तोड़ी है।
एक्ट्रेस ने कही यह बात
अभिनेत्री ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा कि हां मैं ने शो छोड़ दिया है और मेकर्स और यह मेरा आपसी फैसला था। जब मैंने शो ज्वॉइन किया था तो मुझे लेकर बहुत चीजें प्लान क गई थीं।
लेकिन उसके बाद कुछ विवाद हो गया। साथ ही मेकर्स शो में अनुज का एक्सीडेंट लेकर आ गए थे। मेकर्स ने सारा और समर के बीच एक लव ट्रैक भी सोचा था, लेकिन सब चीज खराब हो गई। मैं एक यंग लड़की हूं और मैं बहुत कुछ सीखना चाहती हूं। मैं हमेशा ही राजन शाही का शुक्रगुजार रहूंगी कि उन्होंने मुझे शो का हिस्सा बनाया।