Pal Pal Dil Ke Paas: सनी देओल के बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। क्रिटिक जहां फिल्म की स्टोरी और एक्टिंग को लेकर बात कर रहे हैं वहीं अब खबर ये आ रही है कि करण को जिस दूसरी फिल्म का ऑफर दिया गया था, वो भी वापस ले लिया गया है। ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के निर्देशक इंद्र कुमार ने पहले करण को बिना मूवी रिलीज हुए ही अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया था, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। अब ये खबर है कि पल पल दिल के पास फ्लॉप होने के बाद उन्होंने करण को दिया ऑफर वापस ले लिया है।
बॉलीवुड में खान, कपूर के बाद देओल परिवार का नाम आता है। इसी खानदान के चिराग करण देओल भी फिल्मी दुनिया में अपना लक आजमाने उतरे लेकिन अपनी डेब्यू में कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाए। दिखने में हैंडसम करण को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टिंग में अभी उन्हें अपने पापा और दादा से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं लाई।
धमाल, टोटल धमाल और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के निर्देशक इंद्र कुमार ने सनी देओल के बेटे को उनकी फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ को देखे बिना अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। हालांकि उन्होंने आधिकारिक रूप से जगजाहिर नहीं किया। माना जा रहा था कि शायद वह करण की डेब्यू फिल्म देखने के बाद ही अपनी फिल्म के लिए करण को बतौर हीरो लॉन्च करने की घोषणा करने वाले थे। अब सुनने में आ रहा है कि इंद्र कुमार अपनी फिल्म में करण देओल को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहते। जैसा कि आप सभी जानते हैं फिल्म पल-पल दिल के पास दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई। लिहाजा ऐसे में इंद्र कुमार ने भी करण देओल को लेकर फिल्म बनाने का विचार दिमाग से निकाल दिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेने का सोच रहे हैं।
करण को लेकर कमाल आर खान ने भी सोशल मीडिया पर उनके प्रति गुस्सा जाहिर किया। 23 सितंबर को कमाल आर खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”आज मेरी मुलाकात करण देओल से एयरपोर्ट पर हुई लेकिन उन्होंने मुझे हैलो तक नहीं कहा। मैं उससे उम्र में न सिर्फ बड़ा हूं बल्कि देश का नंबर 1 फिल्म समीक्षक भी हूं। इसका मतलब साफ यह है कि ये लड़का न सिर्फ एक्टिंग में कमजोर है बल्कि इसके अंदर एटीट्यूड की भी समस्या है। ये लड़का कभी भी बॉलीवुड में सक्सेस हासिल नहीं कर पाएगा।” इसके बाद देओल परिवार ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।